दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, इस हरकत पर ICC ने लगाई फटकार, ठोका तगड़ा जुर्माना

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
पाकिस्तान की हार से भारत को हुआ दर्द, ऑस्ट्रेलिया ने भरी उड़ान, फाइनल की रेस में अब ये 2 टीमें सबसे आगे

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Team India) को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। पांच दिन के लिए निर्धारित मैच को भारतीय खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन ने महज तीन दिन का ही कर दिया। प्रोटियाज़ टीम ने मेहमान टीम को पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 32 रन से कड़ी शिकस्त दी। वहीं, इस मैच के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी के सिर पर एक और मुसीबत आ खड़ी हुई है। मैच खत्म होने के बाद आईसीसी ने टीम इंडिया (Team India) पर जुर्माना ठोका है।

Team India पर ICC ने ठोका जुर्माना

Team India

26 दिसंबर से सेंचुरियन के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। अफ्रीकी खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर महज तीन दिन में ही इस मैच को खत्म कर दिया और शानदार जीत दर्ज की। इस हार के साथ ही भारतीय टीम (Team India) को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 अंक तालिका में बड़ा नुकसान हुआ।

हालांकि, इसके बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी पर एक और गाज गिरी है। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान धीमी ओवर गति के लिए भारत पर जुर्माना लगाया गया है। भारत ने निर्धारित ओवरों की संख्या से दो ओवर कम फेंके थे, जिसके चलते उन्हें यह सजा दी गई है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Team India देगी इतना जुर्माना

sa vs ind

गौरतलब है कि दो ओवर कम फेंकने की वजह से टीम इंडिया (Team India) को बड़ा जुर्माना देना पड़ेगा। आईसीसी ने टीम के खाते से दो महत्वपूर्ण आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक काट लिए हैं। इसके अलावा भारतीय टीम पर मैच फीस का 10% जुर्माना भी लगाया गया है। लिहाजा, अब भारत 14 अंकों के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया से नीचे नंबर-6 पर या गया है। हालांकि, इससे पहले मैच गंवा देने के बाद टीम नंबर-5 में थी और उसके पास 16 पॉइंट्स थे।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

icc team india Rohit Sharma indian cricket team sa vs ind