चैम्पियंस ट्रोफी से पहले टीम इंडिया खेलेगी 20 से भी ज्यादा मैच, जानिए कितने हैं टेस्ट-वनडे और T20

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
चैम्पियंस ट्रोफी से पहले Team India खेलेगी 20 से भी ज्यादा मैच, जानिए कितने हैं टेस्ट-वनडे और T20

टीम इंडिया (Team India) को साल 2025 में चैम्पियंस ट्रोफी में शिरकत करनी है. फरवरी-मार्च में टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी पाकिस्तान को मिली है. भारत ने साल 2013 में आखिरी बार चैम्पियंस ट्रोफी का खिताब जीता था. एमएस धोनी की अगुवाई वाली में टीम ट्रोफी अपने नाम कर सकी थी. वहीं, अब रोहित शर्मा भारत को चैम्पियंस ट्रोफी 2025 जिताने की कोशिश करेंगे. लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं कि भारतीय टीम (Team India) को मार्की टूर्नामेंट से पहले कितने वनडे मैच खेलने हैं?

चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले Team India खेलेगी इतने मैच 

  • गौतम गंभीर ने टीम इंडिया (Team India) के मुख्य कोच के रूप में अपना कार्यकाल शुरू कर दिया है. उनके नेतृत्व में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में शर्मनाक हार झेली थी.
  • हालांकि, इससे पहले भारत ने श्रीलंका को तीन मैच की टी20 सीरिज में 3-0 से करारी शिकस्त दी थी. श्रीलंका दौरे से भारत लौटने के बाद खिलाड़ियों को एक महीने का लंबा ब्रेक मिला है.
  • टीम इंडिया अब सीधा सितम्बर में एक्शन में नजर आएगी.  बांग्लादेश के साथ भारत को टेस्ट और टी20 सीरिज खेलनी है. 19 सितम्बर से पहला मैच खेला जाएगा. इसके बाद से ही टीम का शेड्यूल व्यस्त हो जाएगा.

सिर्फ 3 ODI मैच का होगा आयोजन

  • चैम्पियंस ट्रोफी 2025 से पहले भारत को बैक टू बैक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं. हालांकि, इस दौरान भारतीय खिलाड़ी सिर्फ एक वनडे सीरीज ही खेल सकेंगे, जो कि टीम (Team India) के लिए अच्छी खबर नही है.
  • क्योकि चैम्पियंस ट्रोफी 2025 50 ओवर में ही आयोजित किया जाएगा. फरवरी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलेगी. इसके अलावा भारत बांग्लादेश, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेलेगा.
  • न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया टेस्ट मैच अपने घर पर खेलेगी, जबकि पांच मैच की टेस्ट सीरिज के लिए भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया जाएंगे. इस बीच भारत 12 टी20 मैच भी खेलेगा. तीन बांग्लादेश, चार दक्षिण अफ्रीका और पांच इंग्लैंड के साथ होंगे.

चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले Team India का शेड्यूल 

तारीख मैच खिलाफ जगह समय
19-23 सितंबर पहला टेस्ट बांग्लादेश चेन्नई 9:30 AM
27 सितंबर-1 अक्टूबर दूसरा टेस्ट बांग्लादेश कानपुर 9:30 AM
6 अक्टूबर पहला टी20 बांग्लादेश धर्मशाला 7:00 PM
9 अक्टूबर दूसरा टी20 बांग्लादेश नई दिल्ली 7:00 PM
12 अक्टूबर तीसरा टी20 बांग्लादेश हैदराबाद 7:00 PM
16-20 अक्टूबर पहला टेस्ट न्यूजीलैंड बेंगलुरु 9:30 AM
1-5 नवंबर दूसरा टेस्ट न्यूजीलैंड पुणे 9:30 AM
8 नवंबर पहला टी20 साउथ अफ्रीका डरबन -
10 नवंबर दूसरा टी20 साउथ अफ्रीका गकेबरहा -
13 नवंबर तीसरा टी20 साउथ अफ्रीका सेंचुरियन -
15 नवंबर चौथा टी20 साउथ अफ्रीका जोहान्सबर्ग -
22-26 नवंबर पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया पर्थ 8:00 AM
6-10 दिसंबर दूसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया एडिलेड 9:30 AM
14-18 दिसंबर तीसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ब्रिसबेन 5:30 AM
26-30 दिसंबर चौथा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न 5:30 AM
3-7 जनवरी पांचवां टेस्ट ऑस्ट्रेलिया सिडनी 5:30 AM
22 जनवरी पहला टी20 इंग्लैंड चेन्नई 7:00 PM
25 जनवरी दूसरा टी20 इंग्लैंड कोलकाता 7:00 PM
28 जनवरी तीसरा टी20 इंग्लैंड राजकोट 7:00 PM
31 जनवरी चौथा टी20 इंग्लैंड पुणे 7:00 PM
2 फरवरी पांचवां टी20 इंग्लैंड मुंबई 7:00 PM
6 फरवरी पहला वनडे इंग्लैंड नागपुर 1:30 PM
9 फरवरी दूसरा वनडे इंग्लैंड कटक 1:30 PM
12 फरवरी तीसरा वनडे इंग्लैंड अहमदाबाद 1:30 PM

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में नहीं मिलती जगह, फिर भी ऑक्शन में रोहित शर्मा से ज्यादा रकम लेने का दम रखता है ये खिलाड़ी

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! भारत को मिले नए कप्तान और उपकप्तान

bcci indian cricket team ind vs aus Champions trophy 2025 IND vs BAN IND VS SA