एशिया कप 2023 की टीम ऐलान के साथ ही चोटिल हुआ ये खिलाड़ी, अब सिर्फ ये 16 खिलाड़ी लेंगे टूर्नामेंट में हिस्सा

author-image
Pankaj Kumar
New Update
वर्ल्ड कप 2023 के लिए अचानक हुआ 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, कुलदीप-सूर्या-केएल हुए बाहर, चहल-संजू को मिला मौका

Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  ने एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर कप्तान रोहित शर्मा की मौजूदगी में टीम इंडिया का ऐलान किया. तिलक वर्मा को पहली बार वनडे फॉर्मेट में मौका दिया गया है.वहीं 17 खिलाड़ियों के अलावा टीम में संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज जगह दी गई है. टीम की घोषणा के साथ ही एक बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है. आईए जानते हैं क्या है टीम इंडिया की परेशानी?

टीम की घोषणा के साथ ही बढ़ी परेशानी

Ajit Agarkar Ajit Agarkar

एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया की घोषणा हुई तो उसमें के एल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की एंट्री हुई. राहुल और श्रेयस का एक साथ टीम में लौटना निश्चित रुप से भारतीय बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान करता है लेकिन घोषणा के अगले ही पल अजीत अगरकर ने कुछ ऐसा कहा कि जो टीम की परेशानी को बढ़ाने वाला है. अगरकर ने के एल राहुल के बारे में अहम जानकारी दी.

राहुल के साथ दिक्कत क्या है?

Kl Rahul Kl Rahul

अजीत अगरकर ने एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए घोषित टीम में राहुल को शामिल करने के बाद कहा, के एल  राहुल जिस इंजरी की वजह से टीम से बाहर थे वो तो ठीक हो गई है लेकिन उन्हें दूसरी इंजरी हो गई है. नई चोट ज्यादा परेशान करने वाली नहीं है लेकिन हो सकता है कि वे एशिया कप के कुछ शुरुआती मुकाबले न खेलें. अगरकर ने नई इंजरी का जिक्र नहीं किया लेकिन बयान मतलब ये हुआ कि के एल राहुल पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे. संभव ये भी है कि टूर्नामेंट से बाहर भी हो जाएं.

Asia Cup 2023: आखिर क्या मजबूरी?

KL Rahul KL Rahul

के एल राहुल (KL Rahul) अनफिट हैं. इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में चुना गया. आखिर बीसीसीआई की क्या मजबूरी है कि वो अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन जैसे बल्लेबाजों को टीम में शामिल नहीं करना चाहता है लेकिन अनफिट राहुल को टीम में चुनकर उनके फिट होने का इंतजार करना चाहता है. इस सवाल का जवाब अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही दे पाएंगे.

एशिया कप के लिए घोषित भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

बैकअप: संजू सैमसन

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 से पहले 34 साल के इस खिलाड़ी ने बनाया संन्यास का मन, ठोक चुका है 5000 से ज्यादा रन

kl rahul asia cup 2023