ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर भारत ने रचा इतिहास, बन गई ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम, पाकिस्तान का तोड़ा घमंड
Published - 02 Dec 2023, 05:54 AM

Table of Contents
Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने 1 दिसंबर को रायपुर में खेले गए 5 मैचों की टी 20 सीरीज के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली. इस मैच में जीत के साथ भारत ने सिर्फ ये सीरीज ही नहीं जीती बल्कि एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है जिसे टी 20 फॉर्मेट में दुनिया की कोई भी टीम अबतक हासिल नहीं कर सकी है. टीम इंडिया (Team India) ने इस मामले में पाकिस्तान को पीछे छोड़ा है.
Team India ने रचा इतिहास
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी 20 मैच में जीत के साथ ही टीम इंडिया (Team India) टी 20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीम बन गई है. भारत ने अबतक 213 टी 20 मैच खेले हैं जिसमें से 136 मैचों में जीत हासिल की है और 67 में हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम की जीत का प्रतिशत 63.84 है.
HISTORIC 🇮🇳 💪
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 1, 2023
India has now won most matches in T20I history. pic.twitter.com/RxSXaxkU60
100 से ज्यादा टी 20 खेलने वाली टीमें
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/Pakistan-2.jpg)
टीम इंडिया (Team India) के बाद टी 20 में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीम पाकिस्तान है. पाकिस्तान ने 226 मैचों में 135 जीत दर्ज की है. इसके बाद न्यूजीलैंड ने 200 मैचों में 102 जीत दर्ज की है. साउथ अफ्रीका ने 171 मैच में 95, ऑस्ट्रेलिया ने 181 में 95, इंग्लैंड ने 177 मैचों में 92, श्रीलंका ने 180 मैचों में 79, वेस्टइंडीज में 184 मैचों में 76, अफगानिस्तान ने 118 में 74, आयरलैंड ने 154 मैचों में 64, बांग्लादेश ने 155 मैचों में 58, जिंबाब्वे ने 134 में 44 मैचों में जीत दर्ज की है.
टी 20 की नंबर वन टीम है इंडिया
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/11/Team-India-1-23.jpg)
टीम इंडिया (Team India) इस समय में विश्व क्रिकेट की सबसे मजबूत टीमों में से एक है. ICC की रैंकिंग में सिर्फ टी 20 में नहीं बल्कि वनडे और टेस्ट में भी भारतीय टीम नंबर वन है. भारत ने 1 दिसंबर 2006 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टी 20 मैच खेला था. अगले ही साल 2007 में भारतीय टीम पहले टी 20 विश्व कप की चैंपियन बनी थी. 2007 के बाद बेशक टीम इंडिया विश्व कप नहीं जीत पाई लेकिन इस फॉर्मेट में प्रदर्शन शानदार रहा है और दुनिया के हर कोने में हर विपक्षी टीम के खिलाफ भारत को जीत मिली है.
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के बाद ये खिलाड़ी बनने वाला है टेस्ट का परमानेंट कप्तान, खुद अजीत अगरकर ने लगाई मुहर
ये भी पढ़ें- रिंकू सिंह की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य
Tagged:
team india ind vs aus