टीम इंडिया के पास एक-दो नहीं, बल्कि 3-3 हैं सूर्यकुमार यादव, जो मैदान के हर कोने में लगाते हैं लंबे-लंबे शॉट

Published - 26 Mar 2025, 08:19 AM

Suryakumar Yadav, Team India  , Shashank Singh

Suryakumar Yadav: बेशक सूर्यकुमार यादव का हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं है। लेकिन टी20 में उनके जैसे बहुत कम बल्लेबाज हैं, जो चंद गेंदों में मैच का रुख बदल सकते हैं। टेस्ट और वनडे में जरूर सूर्या का बल्ला भारत के लिए कुछ खास नहीं रहा है। लेकिन टी20 में वे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। उनके तरकश में हर वह तीर है, जिससे वे क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में गेंदबाज को जवाब दे सकते हैं। लेकिन, अब वो अकेले ऐसे टीम इंडिया के पास खिलाड़ी नहीं जो मैदान के चारों ओर शॉट लगाना जानते हैं बल्कि ऐसे 3-3 खिलाड़ी भारत के पास हैं जो हर एक कोने में अतरंगी शॉट खेलने का दम रखते हैं।

टीम इंडिया के पास Suryakumar Yadav जैसे हैं 3-3 बल्लेबाज

शशांक सिंह

Shashank Singh

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की तरह शशांक सिंह (Shashank Singh) भी चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकते हैं। हाल ही में उन्होंने आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच खेला था, जिसमें उन्होंने मैच फिनिश करते हुए 275 की स्ट्राइक रेट से 16 गेंदों पर 44 रन बनाए थे। इतना ही नहीं, पिछले साल भी उनका ऐसा ही प्रदर्शन देखने को मिला था। उन्होंने 14 पारियों में 44.25 की औसत और 164.65 की स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए थे और इस दौरान दो अर्धशतकीय पारियां भी खेली थीं।

आशुतोष शर्मा

Ashutosh Sharma POTM

आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) में भी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की झलक दिखती है। ऐसा अंदाजा लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हाल ही में खेले गए मैच में उनके प्रदर्शन को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें उन्होंने नाबाद 66 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने अपने बल्ले से 31 गेंदों का सामना किया था। इतना ही नहीं, पिछले साल आईपीएल में भी उन्होंने ऐसा ही प्रदर्शन किया था। उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 11 मैचों में 167 की स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाए हैं। साथ ही उनके बल्ले से 61 रनों की अहम पारी भी देखने को मिली थी।

अभिषेक शर्मा

Abhishek Sharma

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की झलक भी देखने को मिलती है। इसका अंदाजा उनके इंटरनेशनल और आईपीएल दोनों में किए गए प्रदर्शन को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें वो बल्ले से तूफान दिखा रहे हैं। आपको बता दें कि पिछले सीजन में अभिषेक के बल्ले से सबसे ज्यादा छक्के देखने को मिले थे। अगर उनके पिछले प्रदर्शन पर नजर डालें, जिसकी बदौलत उन्हें भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला है। अभिषेक शर्मा 2024 सीजन में SRH के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, उन्होंने 16 पारियों में 32.26 की औसत और 204.21 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए। उन्होंने 42 छक्के लगाए।

ये भी पढ़िए : ''MI इसके लिए जाना जाता है...'' CSK से हारकर भी खुश हुए सूर्यकुमार यादव, गिनाने लगे मुंबई इंडियंस की सबसे बड़ी ताकत

Tagged:

team india Suryakumar Yadav IPL 2025 Shashank Singh