team-india-has-lost-3-icc-trophy-finals-in-the-last-8-months

Team India: साल 2008 में दुनिया की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज़ हुआ था. इसके बाद टीम इंडिया को कई युवा खिलाड़ी मिले. कुछ खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल स्तर पर अपनी गहरी छाप छोड़ी, जबकि कुछ खिलाड़ी एक चंद मैच खेलने के बाद नज़रअंदाज़ हुए. मौजूदा समय में एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों होने के बाद भी टीम इंडिया विश्व स्तर पर अपनी बदशाहत नहीं बना सकी है. ऐसा बीते 8 महीने में देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है. पिछले 8 महीनों में टीम इंडिया (Team India) ने भारतीय फैंस को गहरा ज़ख्म दिया है, जिसे भुला पाना काफी मुश्किल है.

Team India को पिछले 8 महीने में मिले दर्द पर दर्द

8 महीने के अंदर टीम इंडिया को मिली ऐसी सजा, जिसे कभी नहीं भूल पाएगा पूरा हिन्दुस्तानदरअसल बीते 8 महीने में टीम इंडिया ने 3 आईसीसी ट्रॉफी में भाग लिया, लेकिन टीम एक भी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम न कर सकी. जून 2023 में भारतीय टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के सामने घुटने टेक दिए और करारी हार का स्वाद चखा.  इसके बाद विश्व कप 2023 फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के आगे हार का सामना करना पड़ा और अब 11 फरवरी को इंडिया अंडर 19 ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घुटने टेक दिए. बीते 8 महीने में तीन आईसीसी ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ हार जाना भारतीय फैंस के लिए चिंता का विषय है.

उदय सहारन से थी उम्मीद

8 महीने के अंदर टीम इंडिया को मिली ऐसी सजा, जिसे कभी नहीं भूल पाएगा पूरा हिन्दुस्तान

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और विश्व कप 2023 गंवाने के बाद इंडिया अंडर 19 से खासा उम्मीदे थी, जो इस बार साउथ अफ्रीका में विश्व कप 2024 में भाग ले रही थी. हालांकि कप्तान उदय सहारन की अगुवाई वाली इस टीम ने निराश किया. उम्मीद थी कि टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को धवस्त करेगी, जो भारतीय फैंस के ज़ख्मों पर मरहम का काम करेगा, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाने के बात फाइनल में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा.

ऐसा रहा मैच का हाल

8 महीने के अंदर टीम इंडिया को मिली ऐसी सजा, जिसे कभी नहीं भूल पाएगा पूरा हिन्दुस्तान

अंडर-19 विश्व कप फाइनल में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 253 रनों का औसतन स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में भारतीय खेमा 174 रन ही बना सका. टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेला सका. ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी विभाग के सामने भारतीय बल्लेबाज़ संघर्ष करते दिखे. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन आदर्श सिंह ने बनाए. उन्होंने 47 रनों की पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर फूट-फूट कर रोए गौतम गंभीर, 1 पोस्ट से हिला डाली पूरी दुनिया, सदमे में करोड़ों फैंस

ये भी पढ़ें: रोहित-द्रविड़ ने टीम इंडिया में जगह देने से किया मना, तो गब्बर ने छोड़ा भारत, अब इस देश के लिए खेल रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट