लखनऊ टी20 के लिए बदली टीम इंडिया, 13 सदस्यीय टीम हुई फिक्स, तो इन 2 स्टार खिलाड़ियों का कटा पत्ता
Published - 15 Dec 2025, 04:12 PM | Updated - 15 Dec 2025, 04:16 PM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 मुक़ाबले में भारतीय टीम ने सात विकेट से मुक़ाबला जीतकर सीरीज में 2-1 बढ़त हासिल की।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 117 रनों पर सिमटी , जवाब में भारतीय टीम ने 16 वे ओवर में लक्ष्य को हासिल किया और सात विकेट से मुकाबला अपने नाम किया।
अब सीरीज का चौथा टी 20 मुक़ाबला लखनऊ में खेला जायेगा और भारतीय टीम की नज़र इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर टिकी हैं।
इस मैच के लिए भारतीय टीम (Team India) का स्क्वाड सामने आ चूका हैं , जिसमे 13 सदस्य वाली टीम को शामिल किया गया हैं , जबकि दो स्टार खिलाड़ियों का पत्ता कटा हैं। आइये जानते किन दो खिलाड़ियों का कटा हैं पत्ता?
लखनऊ टी20 से इन दो स्टार खिलाड़ियों का कटा पत्ता
लखनऊ में खेले जाने वाले चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को दो बड़े खिलाड़ियों का पत्ता कटा हैं। ऑलराउंडर अक्षर पटेल और तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं।
अक्षर पटेल धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। बीमारी के कारण वह उस मुकाबले में नहीं खेल पाए थे और इसी वजह से वह लखनऊ में होने वाले चौथे टी20 मैच में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
वहीं तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह भी टी20 सीरीज़ के बीच ही अपने घर लौट चुके हैं। धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भी वह भारतीय टीम (Team India) का हिस्सा नहीं थे।
इस मामले पर बीसीसीआई ने स्पष्ट किया है कि बुमराह किसी तरह से चोटिल नहीं हैं और वह निजी कारणों से घर लौटे हैं। ऐसे में लखनऊ में होने वाले चौथे टी20 मुकाबले में भी उनकी उपलब्धता नहीं होगी।
सूर्यकुमार यादव बने कप्तान
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में होने वाले चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) की कमान एक बार फिर सूर्यकुमार यादव संभालेंगे। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने पहले भी कई बड़ी सफलताएँ हासिल की हैं।
कप्तान के तौर पर सूर्यकुमार यादव भारत (Team India) को एशिया कप 2025 का खिताब दिला चुके हैं और उनकी अगुआई में टीम ने ऑस्ट्रेलिया को T20 सीरीज़ में 2–1 से हराया था। अब तक वह 38 T20I मैचों में भारत का नेतृत्व कर चुके हैं, जिसमें टीम ने 29 जीत दर्ज की हैं। उनका 84.40% विन रेट उन्हें भारत के सबसे कामयाब T20 कप्तानों में शामिल करता है।
खास बात यह है कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने आज तक कोई T20 सीरीज़ नहीं गंवाई है। फिलहाल भारत सीरीज़ में 2–1 से आगे है और लखनऊ में जीत के साथ इस रिकॉर्ड को कायम रखने की कोशिश करेगा।
उपकप्तान गिल समेत इन खिलाड़ियों को मिली Team India की जगह
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में होने वाले टी20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) ने अपने स्क्वॉड को मज़बूत किया है। उपकप्तान शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा, हार्दिक पंड्या और वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है।
शुरुआती मैचों में अपेक्षित प्रदर्शन न कर पाने के बावजूद टीम मैनेजमेंट और कोच गौतम गंभीर ने शुभमन गिल पर भरोसा बनाए रखा है, जबकि हालिया सीरीज़ में प्रभावित करने वाले हर्षित राणा को भी स्क्वॉड में बरकरार रखा गया है।
गेंदबाज़ी में अर्शदीप सिंह अहम भूमिका निभाएंगे, वहीं स्पिन आक्रमण में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की जोड़ी विपक्षी बल्लेबाज़ों के लिए चुनौती पेश करेगी। कुल मिलाकर, टीम इंडिया मज़बूत संयोजन के साथ बढ़त मजबूत करने के इरादे से उतरेगी।
लखनऊ टी 20 में टीम इंडिया का स्क्वाड इस प्रकार हैं :
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान) , अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।