अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीनों फॉर्मेट के लिए 15-15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई DONE, सभी फॉर्मेट में ये 4 खिलाड़ी होंगे कप्तान-उपकप्तान

Published - 07 Sep 2025, 03:35 PM | Updated - 07 Sep 2025, 03:57 PM

Team India

Team India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस साल धमाकेदार भिड़त होने वाली है। क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में विश्व क्रिकेट की दो महाशक्तियां आमने-सामने होंगी। साथ ही इस श्रृंखला के लिए अभी से चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को मुख्य कोच गौतम गंभीर ने टीम का चयन करना शुरू कर दिया है।

इससे पहले टीम इंडिया (Team India) एशिया कप 2025 में खेलने उतरेगी। संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ सूर्या एंड कंपनी का पहला मैच 10 सितंबर को होगा, जबकि चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को भारतीय टीम का मैच होगा। मगर इससे पहले चलिए आपको बताते हैं कि टी20, वनडे और टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड कैसा रह सकता है।

14 तारीख से शुरू होगी टेस्ट सीरीज

भारत-दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच हाई वोल्टेज सीरीज की शुरुआत दो टेस्ट मैच की सीरीज के साथ होगी। श्रृंखला का पहला मुकाबला 14 नवंबर से 18 नवंबर के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरे मुकाबले की मेजबानी असम के गुवाहाटी में स्थित बरसापारा स्टेडियम को सौंपी जा सकती है।

काफी लंबे समय बाद बरसापारा इंटरनेशनल टेस्ट मैच की मेजबानी करता नजर आएगा, जबकि इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी शुभमन गिल संभालते नजर आ सकते हैं। उप कप्तान के तौर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को चुना जा सकता है।

पंत को इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का उप कप्तान बनाया था, और उन्होंने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए मुश्किल परिस्थितियों में कप्तान को कप्तानी के सुझाव भी दिए थे, जो टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हुए।

वनडे सीरीज में ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान

टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद के बाद 30 नवंबर से रांची में वनडे सीरीज की शुभ शुरुआत होगी। इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी रोहित शर्मा संभाल सकते हैं। हिटमैन ने 7 मई को इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन इसके बाद उन्होंने वनडे सीरीज को जारी रखने की ख्वाहिश रखी थी।

वहीं, हाल ही में हुए फिटनेस टेस्ट में भी रोहित शर्मा पास हो चुके हैं। इसके बाद अगर वह फॉर्म के टेस्ट में भी पास हो जाते हैं, तो फिर उनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ कप्तान बनना तय माना जा रहा है, लेकिन उप कप्तान के तौर पर शुभमन गिल को चुना जा सकता है।

गिल को वनडे क्रिकेट में रोहित के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है। इसके बाद गिल को एकदिवसीय प्रारूप में उप कप्तान बनाया जा सकता है। बता दें कि, वनडे सीरीज का पहला मैच 30 नवंबर, दूसरा मैच 3 दिसंबर, और अंतिम वनडे मैच 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।

9 तारीख से होगी टी20 सीरीज की शुरुआत

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 प्रारूप में सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया जा सकता है। इससे पहले साल 2024 में साउथ अफ्रीका दौरे पर सूर्या को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था। इस सीरीज को भारत ने आसानी से जीत लिया था, जबकि एक साल बाद अब प्रोटियाज दल भारत में आकर टी20 सीरीज खेलेगी।

खास बात यह है कि जब से सूर्या को टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई है, तब से भारत ने एक भी टी20 सीरीज नहीं गंवाई है, और वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने इस रिकॉर्ड को कायम रखना चाहेंगे। सूर्या के अलावा शुभमन गिल को टी20 टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है।

गिल को हाल ही में एशिया कप 2025 के लिए टीम का उप कप्तान बनाया गया है, जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि उनके भविष्य में नियमित कप्तान बनने तक उन्हें उप कप्तान के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है।

अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फाइनल, 6 फीट की हाईट के 4 खिलाड़ियों को मौका

टेस्ट सीरीज के लिए संभावित Team India

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, नारायण जगदीसन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, हर्ष दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, तनुष कोटियान, मोहम्मज सिराज, आकाश दीप, मोहम्मद शमी

वनडे सीरीज के लिए संभावित Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा

टी20आई सीरीज के लिए संभावित Team India

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

पहले वेस्टइंडीज, फिर ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका, अंत में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, भारत के 2025 के शेड्यूल का हुआ ऑफिशियल ऐलान

Tagged:

team india Rohit Sharma IND VS SA india vs south africa cricket news
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

टेस्ट सीरीज 14 नवंबर को कोलकाता में शुरू होगी।

सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान बनाए जाने की उम्मीद है।

रोहित शर्मा वनडे सीरीज में कप्तान हो सकते हैं।

पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।