टीम इंडिया के पास है दूसरा रवींद्र जडेजा, लेकिन मौका देने को राजी नहीं रोहित, 65 की औसत से ठोकता है रन
By Rubin Ahmad
Published - 01 Sep 2024, 12:38 PM

भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) दुनिया के बेस्ट ऑल राउंडर्स में शुमार होते हैं. उन्होंने भारत को अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से कई मैच जीताए हैं. लेकिन, फिलहाल जडेजा लय में नजर नहीं आ रहे हैं. जिसकी वजह से उनकी टीम में जगह नहीं बन पा रही है.
लेकिन, भारत के बाद जड्डू के जैसा घातक ऑल राउंडर है जिसने 65 की औसत से रन बनाए हैं. मगर रोहित शर्मा की कप्तानी में इस खिलाड़ी को मौका नहीं मिल पा रहा है. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...
ये है Ravindra Jadeja जैसा घातक ऑल राउंडर
- मॉर्डन क्रिकेट युग ऑल राउडंर्स की डिमांड रहती है खासकर टी20 में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जैसे खिलाड़ी ज्यादा कारगर साबित होते हैं.
- जो अपनी बैटिंग और बॉलिंग से टीम में संतुलन प्रदान करते हैं. लेकिन, जडेजा टी20 से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं
- लेकिन भारत के पास क्रुणाल पांड्या के रूप में टैलेंटेड ऑल राउंडर मौजूद है जिसे बस एक मौके की तलाश है.
रोहित की कप्तानी में क्रुणाल पांड्या की वापसी मुश्किल
- रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की तरह क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya)
बाएं हाथ के ऑर्थोडोक्स स्पिर गेंदबाज है. - क्रुणाल पांड्या के पास विशाल समक्षा है कि वह टीम इंडिया में दोबारा मौका मिलने पर जडेजा का किरदार अदा कर सकते हैं.
- उन्हें फर्स्ट क्लास क्रिकेट लेकर आईपीएल में धमाकेदार बल्लेबाजी और शानदार बल्लेबाजी करते हुए देखा जा चुका है.
- उनका इन प्रारूपों में जबरदस्त रिकॉर्ड है.
क्रुणाल पांड्या का कुछ ऐसा रहा है करियर
- क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या के भाई है, लेकिन, उनका करियर अपने भाई की तरह परवान नहीं चढ़ सका.
- उनका करियर शुरु होने से पहले समाप्त होने की कगार पर खड़ा है. 33 वर्षीय क्रुणाल पांड्या ने भारत के लिए 5 वनडे और 19 टी20 मैच खेले हैं.
- जिसमें उन्होंने 5 वनडों में 65.0 की औसत से 130 रन बनाए हैं. जबकि 2 विकेट अपने नाम किए हैं.
- वहीं टी20 में 124 रन बनाए तो 15 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
यह भी पढ़े: शुभमन गिल नहीं, बल्कि 26 साल का ये खिलाड़ी छीनेगा रोहित शर्मा से कप्तानी, हो चुकी है भविष्यवाणी
Tagged:
Krunal Pandya ravindra jadeja indian cricket team