30 नवंबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, हार्दिक-बुमराह बाहर, इन 5 खिलाड़ियों की वापसी

Published - 21 Nov 2025, 02:38 PM | Updated - 21 Nov 2025, 02:39 PM

Team India

Team India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस समय दो टेस्ट मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मैच 22 नवंबर, शनिवार से गुवाहाटी में स्थित बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम खेला जाएगा।

लेकिन इस सीरीज के बाद भारतीय टीम (Team India) को प्रोटियाज के खिलाफ 30 नवंबर से एकदिवसीय श्रृंखला भी खेलनी है, जिसके लिए भारतीय टीम सामने आ चुकी है।

हार्दिक-बुमराह को बाहर कर दिया हया है तो वनडे सीरीज में इन पांच खिलाड़ियों को वापसी का मौका मिला है तो कई खिलाड़ियों का पत्ता टीम (Team India) से कट गया है।

हार्दिक-बुमराह बाहर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर से शुरू हो रही एकदिवसीय सीरीज से टीम इंडिया (Team India) के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। बुमराह फिलहाल प्रोटियाज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेल रहे हैं, लेकिन वनडे सीरीज में उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम मिल सकता है।

वनडे में आराम के बाद टी20 में फिर एक बार बुमराह इंटरनेशनल मंच पर वापसी कर सकते हैं। दूसरी ओर हार्दिक पंड्या भी वनडे सीरीज से बाहर रहने वाले हैं, क्योंकि उन्होंने हाल ही में जांघ की चोट से रिकवरी करी है और ऐसे में वह वनडे नहीं बल्कि टी20 मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं। बता दें कि, एशिया कप 2025 में श्रीलंका के खिलाफ चोटिल हो गए थे।

5 खिलाड़ियों की हुई वापसी

30 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही एकदिवसीय सीरीज में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर एक या दो नहीं बल्कि पूरे पांच खिलाड़ियो को वापसी का मौका दे सकते हैं। इसमें सबसे पहला नाम मोहम्मद शमी का है जो काफी लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से दूर चल रहे हैं।

हीं, रजत पाटीदार और ऋतुराज गायकवाड़ को भी उनके हालिया प्रदर्शन के आधार पर वापसी का मौका मिल सकता है तो रेड्डी भी चोट से वापसी करने के लिए तैयार हैं। इन के अलावा यशस्वी जायसवाल को भी एकदिवसीय दल में शामिल किया जा सकता है और उम्मीद की जा रही है कि कोच गंभीर इस बार उन्हें सिर्फ बेंच पर बैठान नहीं रखेंगे, बल्कि प्लेइंग इलेवन में मौका भी दे सकते हैं।

गिल-अय्यर दोनों अफ्रीका ODI सीरीज से बाहर, टीम इंडिया के नए कप्तान-उपकप्तान का ऐलान

कप्तान गिल का खेलना मुश्किल!

साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के नियमित कप्तान शुभमन गिल का खेलना बेहद मुश्किल लग रहा है। गिल प्रोटियाज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे। स्लॉग स्वीप शॉट खेलते समय उनकी गर्दन में ऐंठन शुरू हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था।

अब इसी समस्या के कारण उन्होंने मुंबई जाने का फैसला किया है और वहां पर डॉ. दिनशॉ पारदीवाला की निगरानी में रहेंगे। बता दें कि, गिल की वर्तमान स्थिति को देखते हुए उनका एकदिवसीय सीरीज तक फिट होकर मैदान पर वापसी करना बेहद मुश्किल लग रहा है और अगर ऐसा होता है तो रोहित शर्मा को दोबारा कमान सौंपी जा सकती है। बीसीसीआई 23 नवंबर को आधिकारिक टीम इंडिया (Team India) का ऐलान वनडे सीरीज के लिए कर सकती है।

Team India का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, रजत पाटीदार, नीतीश कुमार रेड्डी, ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल।

अय्यर-हार्दिक-गिल-कुलदीप बाहर, रोहित-कोहली बरकरार, अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम आई सामने

Tagged:

team india hardik pandya india vs south africa odi series
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जा सकता है, जबकि हार्दिक पंड्या जांघ की चोट से उबरने के कारण टी20 से वापसी करेंगे।

मोहम्मद शमी, रजत पाटीदार, ऋतुराज गायकवाड़, रेड्डी और यशस्वी जायसवाल की वापसी हो सकती है।