इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली ODI-T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, दोनों दलों में ये 15-15 खिलाड़ी शामिल

Published - 09 Dec 2025, 03:47 PM | Updated - 09 Dec 2025, 03:49 PM

Team India

टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है, जिसका पहला मुकाबला 9 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा। इसके समापन के बाद भारत को इंग्लैंड का भी सामना करना है, जिसके लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम दोनों फॉर्मेट के लिए लगभग फाइनल हो गई है।

भारतीय टीम (Team India) की इंग्लैंड के खिलाफ 15 सदस्यीय वनडे और T20 सीरीज में किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है? किस खिलाड़ी को कप्तान बनाया जा सकता है चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।

इंग्लैंड दौरे के लिए Team India आई सामने

भारतीय टीम (Team India) को इंग्लैंड के खिलाफ साल 2026 जुलाई के महीने में 3 मैचों की वनडे और पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेलनी है। इस T20 और वनडे श्रृंखला के लिए अभी काफी समय बाकी है, चयनकर्ताओं ने लगभग टीम चुन ली है लेकिन इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। इस सीरीज में कुछ अहम खिलाड़ियों को टीम में मौका मिल सकता है तो कुछ युवा खिलाड़ी में टीम में अपनी जगह बना सकते हैं।

शुभमन गिल बन सकते हैं T20 फॉर्मेट के नए कप्तान

साल 2026 में भारतीय टीम (Team India) जब इंग्लैंड के दौरे पर T20 सीरीज खेलने जाएगी तो इस दौरे पर शुभमन गिल भारत की T20 टीम के नए कप्तान बन सकते हैं। दरअसल, भारतीय क्रिकेट बोर्ड टी20 विश्वकप 2026 के बाद टी20 टीम के कप्तान में बदलाव कर सकता है। ऐसे में संभावना है कि शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। मौजूदा समय में वह टेस्ट और वनडे टीम की कमान संभाल रहे हैं। इसके अलावा उनके कंधों पर टी20 टीम के उपकप्तान का भी दारोमदार है।

इन खिलाड़ियों को मिल सकती है T20 टीम में जगह

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की T20 श्रृंखला में भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, संजू सैमसन, शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को 15 सदस्यीय टी20 टीम में जगह मिल सकती है।

अगर टीम के गेंदबाजी कॉम्बिनेशन की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाजों को टीम में मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2026 के लिए अजित का बड़ा फैसला, T20I में 1000 से भी कम रन बनाने वाला खिलाड़ी को चुन रहे उपकप्तान

वनडे टीम में इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला में भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो टीम की कप्तानी यहां पर भी शुभमन गिल ही करते हुए नजर आ सकते हैं। वही टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा इन खिलाड़ियों को टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में जगह मिल सकती है।

इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रियान पराग, संजू सैमसन, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 ऑक्शन में इन 3 विकेटकीपर्स को जाना पड़ सकता है अनसोल्ड, एक भी फ्रेंचाइजी नहीं लगाना चाहेगी बोली

Tagged:

shubman gill Virat Kohli team india Rohit Sharma Ind vs Eng
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

जुलाई 2026

3 मैच