जनवरी में न्यूजीलैंड से होने वाली ODI-टी20 सीरीज के लिए 15-15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, दोनों दल कुछ ऐसे
Published - 14 Nov 2025, 10:08 AM | Updated - 14 Nov 2025, 10:12 AM
Table of Contents
Team India: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच जनवरी 2026 में तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की रोमांचक सीरीज़ खेली जाएगी, जो दक्षिण अफ्रीका दौरे के तुरंत बाद आयोजित होगी। इस पूरी श्रृंखला की शुरुआत 11 जनवरी को वनडे मुकाबलों से होने जा रही है।
इस दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) की स्क्वॉड का ऐलान भी कर दिया गया है, जिसमें वनडे और टी20—दोनों फॉर्मेट्स के लिए 15-15 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। अब फैंस के मन में बड़ा सवाल यही है कि आखिर किन खिलाड़ियों को इस महत्वपूर्ण सीरीज़ में जगह मिली है?
वनडे में गिल होंगे Team India के कप्तान
भारतीय टीम (Team India) न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए घोषित कर दी गई है, जिसमें युवा स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल को वनडे सीरीज में कप्तानी सौंपी गई है।
गिल हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार वनडे सीरीज में कप्तानी की , लेकिन उनकी कप्तानी में भारतीय टीम को 1 -2 से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद भी टीम मैनेजमेंट ने उनपर भरोसा जताते हुए एक बार फिर वनडे टीम का कप्तान बनाया हैं।
टीम (Team India) में श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है। आईपीएल में लगातार दो वर्षों तक अलग-अलग टीमों को फाइनल तक पहुंचाने के बाद अय्यर ने नेतृत्व क्षमता साबित की है। वनडे में भी उनका बल्ला लगातार रन उगलता रहा है उन्होंने 70 मैचों में 48 से अधिक की औसत और 2845 रन बनाये हैं।
टी20 में कप्तान सूर्यकुमार यादव समेत इन 15 खिलाड़ियों को मिली जगह
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया (Team India) की कमान एक बार फिर सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। वहीं, शुभमन गिल को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ में टीम की अगुवाई की थी, हालांकि परिणाम उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। अब गिल टी20 प्रारूप में उपकप्तानी से टीम को मजबूती देंगे।
स्क्वॉड में जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर और हार्दिक पांड्या को भी शामिल किया गया है। हार्दिक की वापसी टीम के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है, क्योंकि उनका ऑलराउंड प्रदर्शन और मैच फिनिश करने की क्षमता उन्हें टी20 फॉर्मेट में और भी अहम बना देती है।
वहीं जितेश अपनी पावर-हिटिंग से मध्यक्रम को मजबूती देते हैं, रिंकू फिनिशर की भूमिका में अहम रहते हैं, अर्शदीप नई गेंद से प्रभावशाली रहे हैं और सुंदर स्पिन ऑलराउंडर के रूप में संतुलन प्रदान करते हैं।
इस टीम में युवा खिलाड़ियों और अनुभवी स्टार्स का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिला है। अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा और तिलक वर्मा जैसे उभरते खिलाड़ी टीम में नई ऊर्जा जोड़ेंगे, जबकि जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन और वरुण चक्रवर्ती जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम को स्थिरता और अनुभव का सहारा देंगे।
जनवरी में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज़ खेलेगी Team India
टीम इंडिया (Team India) जनवरी 2026 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर वनडे और टी20 सीरीज़ खेलेगी। दौरे की शुरुआत 11 जनवरी को होने वाले पहले वनडे से होगी, जिसमें भारत और न्यूज़ीलैंड दोपहर 1:30 बजे आमने–सामने होंगे। तीन मैचों की इस सीरीज़ का दूसरा वनडे 14 जनवरी और तीसरा व अंतिम वनडे 18 जनवरी को इसी समय खेला जाएगा।
वनडे सीरीज़ के बाद दोनों टीमों के बीच पाँच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। टी20 सीरीज़ का पहला मैच 21 जनवरी को शाम 7:00 बजे, दूसरा 23 जनवरी, और तीसरा 25 जनवरी को होगा।
चौथा टी20 28 जनवरी को विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि आख़िरी और पाँचवाँ टी20 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफ़ील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 में Team India का संभावित स्क्वाड इस प्रकार हैं :
वनडे टीम : शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह।
टी20 टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या ।
ये भी पढ़े : MI का कप्तान, RCB का उपकप्तान, मिथुन मन्हास ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए कप्तान-उपकप्तान पर लगाई मुहर
Disclaimer: न्यूजीलैंड सीरीज के लिए बीसीसीआई की ओर से अभी कोई आधिकारिक टीम घोषित नहीं की गई है। यह संभावित टीम मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार हैं। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।
Tagged:
indian cricket team IND vs NZ team india New Zealand Tour Of India 2026 Schedule