अफ्रीका ODI सीरीज के साथ न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए भी टीम इंडिया आई सामने, ऋतुराज-रेड्डी-हर्षित राणा की छुट्टी
Published - 24 Nov 2025, 04:35 PM | Updated - 24 Nov 2025, 04:37 PM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जानी है, जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इस श्रृंखला के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ भी तीन वनडे मुकाबले खेलेगी।
भारतीय चयनकर्ताओं साउथ अफ्रीका सीरीज़ के साथ-साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ के लिए भी टीम तैयार कर ली है, जिसमें कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाए जाने की संभावना है। आइए आपको पूरी स्क्वाड की जानकारी देते हैं।
अफ्रीका के साथ न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भी सामने आई Team India
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर से तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जाएगी। उसके बाद भारतीय टीम (Team India) को न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से 3 मैचों की वनडे श्रृंखला खेलनी है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम लगभग तय हो गई है लेकिन कुछ बदलाव इस टीम में हो सकते हैं। अफ्रीका सीरीज में केएल राहुल टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे, लेकिन न्यूजीलैंड सीरीज में शुभमन गिल की वापसी हो सकती है। ऐसे में उन्हें इस श्रृंखला के लिए टीम की कमान मिल सकती है।
गिल- हार्दिक, बुमराह की होगी टीम में वापसी
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो इस टीम में हार्दिक पांड्या, कप्तान शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं है। शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या चोटिल हैं। वहीं वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है।
यह भी पढ़ें : SL vs ZIM 5th T20 Prediction in Hindi: श्रीलंका कर पाएगी वापसी? जानें रन, विकेट और मैच की पूरी रिपोर्ट
ऋतुराज- रेड्डी की होगी टीम से छुट्टी
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम (Team India) से ऋतुराज गायकवाड, नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा की टीम से छुट्टी हो सकती है। इन तीनों ही खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम में चुना गया है, लेकिन जब हार्दिक पांड्या, गिल और जसप्रीत बुमराह टीम में वापसी करेंगे तो इन तीन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकती है Team India में जगह
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है।
इसके अलावा अगर टीम में गेंदबाजी की बात की जाए तो अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज को टीम में चुना जा सकता है। इन खिलाड़ियों के पास न्यूजीलैंड सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने का मौका रहेगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान) विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल,ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
यह भी पढ़ें : 4 खिलाड़ी जो अफ्रीका ODI सीरीज में चुने जाने के थे हकदार, लेकिन गंभीर की 'NO' के चलते अगरकर ने नहीं दी जगह
Disclaimer: न्यूजीलैंड सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम संयोजन और नेतृत्व को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेख में दी गई जानकारियां मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों पर आधारित हैं। CA हिंदी इन दावों की पुष्टि नहीं करता है।
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।