न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर होने वाली 3 ODI के लिए टीम इंडिया फिक्स, 15 सदस्यीय टीम में 4-4 विकेटकीपर
Published - 03 Dec 2025, 12:06 PM | Updated - 03 Dec 2025, 12:07 PM
Table of Contents
Team India: भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेल रहे हैं, जिसका पहला मैच रांची में खेला गया था। उस मैच में भारत ने 17 रन की धमाकेदार जीत हासिल की थी। जबकि दूसरा वनडे मैच 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाना है।
लेकिन इसी बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में होने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) भी सामने आ चुकी है। 15 सदस्यीय खिलाड़ियों की लिस्ट में चयनकर्ता 4-4 विकेटकीपर स्क्वाड में रख सकते हैं।
कप्तान शुभमन गिल की वापसी
भारतीय टीम (Team India) के युवा वनडे कप्तान शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं। गिल कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भी भर्ती रहना पड़ा था और आगे के इलाज के लिए मुंबई जाना पड़ा।
हालांकि, कप्तान गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर वापसी कर सकते हैं। बता दें कि, गिल की वापसी के साथ न सिर्फ भारत (Team India) की ओपनिंग में मजबूती मिलेगी, बल्कि टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन का संतुलन भी बना रहेगा।
एक साथ चार विकेटकीपर को मौका
चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर कीवियों के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए एक साथ चार-चार विकेटकीपर बल्लेबाजों को मौका दे सकते हैं। इसमें सबसे पहला नाम केएल राहुल का है जो कि सीरीज में विकेटकीपर की भूमिका में नजर आएंगे। इसके बाद टेस्ट उप कप्तान ऋषभ पंत को भी स्क्वाड का हिस्सा बनाया जा सकता है तो ध्रुव जुरेल को भी दल में शामिल किया जा सकता है।
बता दें कि, केएल, पंत और जुरेल साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे स्क्वाड का हिस्सा है। जबकि चौथे विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़ का चयन किया जा सकता है। बता दें कि गायकवाड़ घरेलू क्रिकेट में विकेटकीपिंग कर चुके हैं और विकेटकीपिंग का अच्छा खासा अनुभव रखते हैं।
कब और कहां खेली जाएगी सीरीज?
भारत (Team India) और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी को होगी। सीरीज का पहला मैच बड़ौदा में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरे मैच की मेजबानी 14 जनवरी को राजकोट में स्थित निरंजन शाह स्टेडियम को सौंपी गई है।
जबकि 18 जनवरी को इंदौर में सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच खेला जाएगा। बता दें कि, इस सीरीज के बाद भारत-न्यूजीलैंड के बीच पांच टी20 मैच की सीरीज खेली जाएगी।
Team India का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (उप कप्तान/विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़ (विकेटकीपर), प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।
India vs NZ वनडे शेड्यूल:
| मैच संख्या | तारीख (2026) | दिन | समय (IST) | स्थान |
| पहला वनडे | 11 जनवरी | रविवार | दोपहर 1:30 बजे | बड़ौदा (वडोदरा) |
| दूसरा वनडे | 14 जनवरी | बुधवार | दोपहर 1:30 बजे | राजकोट |
| तीसरा वनडे | 18 जनवरी | रविवार | दोपहर 1:30 बजे | इंदौर |
अंतिम ODI मैच के लिए 15 सदस्यीय अपडेटेड टीम इंडिया की घोषणा, पंत, तिलक, रेड्डी, जुरेल.....
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर