Yuvraj Singh: टीम इंडिया इस समय वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेल रही है, जहां टीम का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम टूर्नामेंट में पांच मैच खेल चुकी है. इन पांचों मैचों में टीम ने जीत हासिल की है. भारतीय टीम ने अपना आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया. इस मैच में जीत के साथ ही भारत ने 20 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल की है. साथ ही इस मैच से टीम को युवराज सिंह(Yuvraj Singh) जैसा खिलाड़ी भी मिला है.
टीम इंडिया को Yuvraj Singh जैसा खतरनाक खिलाड़ी मिला
मालूम हो कि युवराज सिंह (Yuvraj Singh)की कमी अब भी भारतीय टीम को खलती है. शुरुआती झटकों के बावजूद युवराज मध्यक्रम में आकर अंगद की तरह जम जाते थे और मुश्किल समय में गेंदबाजी करते हुए विकेट भी लेते थे. भारतीय टीम और चयनकर्ता काफी समय से ऐसे खिलाड़ी की तलाश कर रहे थे.
लेकिन भारतीय टीम की ये तलाश न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी होती दिख रही है. आपको बता दें कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि रवींद्र जड़ेजा हैं. रवींद्र जड़ेजा के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम को युवराज जैसा खतरनाक मैच विनर मिल गया है.
रवीन्द्र जड़ेजा ने खेली सूझबूझ भरी पारी
वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में रवींद्र जड़ेजा ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर मुश्किल वक्त में 78 रन की पार्टनरशिप की. इस साझेदारी की बदौलत भारत जीत की दहलीज तक पहुंच सका. कोहली तो आउट हो गए, लेकिन जडेजा भारत को जीत दिलाकर ही माने. वह 44 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाकर नाबाद रहे. जडेजा के इस प्रदर्शन को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत को उनके रूप में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) जैसा खिलाड़ी मिल गया है.
Yuvraj Singh की तरह जडेजा भी वर्ल्ड कप जिताएंगे
रवींद्र जड़ेजा के इस प्रदर्शन को देखकर यह कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि जिस तरह युवराज सिंह (Yuvraj Singh)ने 2011 वर्ल्ड कप में भारत को 28 साल बाद चैंपियन बनाया था. उसी तरह टीम इंडिया को 12 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब भी जिता सकते हैं.
धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ 39 रनों की पारी इसलिए खास थी क्योंकि इस मैच से पहले भारत के निचले क्रम की परीक्षा नहीं हुई थी, क्योंकि पिछले चार मैचों में जडेजा को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था. अब दबाव में भी जडेजा की बल्लेबाजी की परीक्षा हो चुकी है और भारत लगभग हर विभाग में खरा उतर चुका है.
जड्डू के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 191 वनडे मैचों की 128 पारियों में 32.62 की औसत और 84.49 की स्ट्राइक रेट से 2675 रन बनाए हैं। इसमें 13 अर्धशतक शामिल हैं. वह 46 बार नॉटआउट रहे हैं.
ये भी पढ़ें : 11 चौके-6 छक्के, ऋतुराज गायकवाड के बल्ले से निकली रनों की आंधी, सिर्फ इतनी गेंदों में शतक ठोक हिला दी दुनिया