team India ,Waseem Bashir , Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। उनके खिलाफ बल्लेबाजी करना किसी के लिए आसान बात नहीं है। परिस्थिति और पिच कैसी भी हो, बुमराह हमेशा भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ रहे हैं। अमेरिका में हो रहे टी20 विश्व कप में उनके हालिया प्रदर्शन को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह किस तरह के गेंदबाज हैं।

लेकिन समस्या यह है कि भारत के पास उनके जैसा कोई दूसरा विकल्प नहीं है, जो मुश्किल परिस्थितियों में गेंदबाजी करके भारत को मैच जिता सके। लेकिन अब यह समस्या जल्द ही खत्म होने वाली है। क्योंकि एक ऐसा गेंदबाज सामने आया है, जो बुमराह जितना ही शानदार है। आइए आपको बताते हैं कौन है यह गेंदबाज?

भारत को मिल गया Jasprit Bumrah जैसा गेंदबाज

  • दरअसल, जिस गेंदबाज को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसा शानदार बताया जा रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि जम्मू-कश्मीर के वसीम बशीर हैं।
  • आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर का यह गेंदबाज 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने के लिए मशहूर है।
  • 22 वर्षीय वसीम की गेंदबाजी का वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है। कहा जाता है कि आर बशीर आसानी से 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकते हैं।

वसीम बशीर तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर

  • आपको बता दें कि भारत में शुरू से ही तेज गेंदबाजों को लेकर काफी दीवानगी रही है। शुरू से ही भारत में ऐसे बहुत कम गेंदबाज रहे हैं, जो इस शैली के गेंदबाज मिले भी हैं।
  • हालांकि उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चला। उमरान मलिक जैसे युवा खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
  • लेकिन इसके बावजूद उनकी शैली के गेंदबाज सभी को पसंद आते हैं।
  • दिलचस्प बात यह है कि वसीम बशीर भी उमरान किथागेन की तरह ही गेंदबाजी करते हैं।
  • साथ ही वह भी जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखते हैं। लेकिन अब तक वह किसी बड़े टूर्नामेंट में अपना जलवा नहीं दिखा पाए हैं।
  • पिछले साल वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ट्रायल देने आए थे। लेकिन उनका चयन नहीं हुआ।

आईपीएल 2025 में खेलते आ सकते हैं नजर

  • हालांकि वसीम बशीर आईपीएल 2025 में नजर आ सकते हैं। आपको बता दें कि अगले साल आईपीएल 2025 से पहले एक मेगा ऑप्शन होगा, जहां सभी टीमों को चार खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी को रिलीज करना होगा।
  • ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वसीम आईपीएल में खेलते नजर आते हैं या नहीं। अगर वह आईपीएल में खेलते हैं और अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें भारतीय टीम में भी एंट्री मिल सकती है।
  • तब भारत को इस खिलाड़ीके रूप में एक और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah )मिल सकता है

ये भी पढ़ें :ब्रेकिंग: जिम्बाब्वे दौरे पर के लिए रियान पराग को मिला डेब्यू, तो KKR को चैंपियन बनाने वाले इस खिलाड़ी की भी चमकी किस्मत