भारतीय टीम (Team India) का टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सफ़र अब खत्म हो चुका है. सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट की करारी शिकस्त के साथ ही साल 2007 के बाद भारत का टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना एक बार फिर चकनाचूर हो गया. खिताबी जीत के इतना नजदीक आने के बाद हार की वजह से भारतीय फैंस टीम इंडिया की काफी आलोचना कर रहे हैं. कई दिग्गज भी कप्तान और टीम के अन्य खिलाड़ियों पर सवालिया निशान लगा रहे हैं लेकिन, इस बीच भारतीय टीम को वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ियों सचिन तेंदुलकर से लेकर युवराज सिंह समेत कई बड़े दिग्गजों से सपोर्ट मिला है.
Team India को मिला इन दिग्गजों का साथ
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद टीम को सपोर्ट करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट कर टीम को सांत्वना देते हुए एक बेहतर कमबैक की बात कही है. उन्होंने कहा,
"एक सिक्के के दो पहलू होते हैं, वैसे ही जीवन भी है. अगर हम अपनी टीम (Team India) की सफलता को अपनी जीत की तरह मनाते हैं तो हमें अपनी टीम की हार को भी सहने में सक्षम होना चाहिए. जीवन में दोनों साथ-साथ चलते हैं."
A coin has two sides, so does life.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 10, 2022
If we celebrate our team’s success like our own then we should be able to take our team's losses too…
In life, they both go hand in hand.#INDvsENG
टीम इंडिया के लिए साल 2011 में वर्ल्ड कप जीत के लिए जान तक दाँव पर लगा देने वाली भारत के सबसे बेहतरीन आलराउंडरों में से एक युवराज सिंह ने भी भारतीय टीम (Team India) की हार पर टीम का सपोर्ट करते हुए टीम के लिए सोशल मीडिया पर सन्देश लिखा है. उन्होंने लिखा,
"हम अपनी टीम को हमेशा जीतते हुए देखना चाहते है. लेकिन हमको समझना चाहिए की हर दिन आपकी तरफ नहीं होता है. अपने साथी खिलाड़ियों को एक यूनिट की तरह अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना काफी गर्व वाला पल होता है. अब देखना यह होगा की टीम कैसे सुधार के साथ मजबूत वापसी करती है."
Yes we want our team to win each time they step on the field but we’ve got to realise there will be days that don’t go your way! Proud to see the boys perform as a unit thruout the tournament. Time to reflect on how we can improve & comeback stronger 🇮🇳 💪🏻 #WorldCup2022 #INDvsENG
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) November 10, 2022
भारत के लिए शानदार गेंदबाज़ी कर चुके इरफ़ान पठान ने भी टीम का हार के बॉस उत्साह बढाया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टीम के लिए सन्देश देते ही लिखा,
"टीम इंग्लैंड की टीम ने बहुत ही ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है लेकिन टीम इंडिया के लिए यह समय गलतियों से सबक लेकर मजबूत वापसी का है."
Team England you were a far better team congratulations. For team India, lot to learn and come back harder next time. #INDvsENG
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 10, 2022
इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले चुके मिडिल आर्डर के ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ सुरेश रैना ने टीम की निश्चित रूप से वापसी करने की बात कहते हुए लिखा,
"एक दिल तोड़ देने वाली हार लेकिन टीम (Team India) के लिए पूर्ण समर्पण के लिए भारत आर्मी और साथी खिलाड़ियों पर गर्व है. मुझे पूरा विश्वास है की टीम जल्द वापसी करेगी. लेकिन सबसे पहले टीम को आराम के साथ छुट्टी की जरूरत है."
Heart-breaking loss for the team but proud of the boys, and the Bharat Army, for giving it their all! I’m positive we’ll bounce back soon, but first, a well deserved break or vacation and time with the family. @bookingcom @ICC @T20WorldCup #T20WorldCup pic.twitter.com/xlZZoNkB22
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) November 11, 2022
पूर्व भारतीय खिलाडी और बेहतरीन कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी टीम की हार पर खिलाड़ियों को सपोर्ट देते हुए दो साल बाद होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम को अभी से तैयारी करने की बात कही है. उन्होंने कहा,
"अगला टी20 वर्ल्ड कप दो साल बाद होना है. इस दौरान मैनेजमेंट के पास एक बेहतरीन टीम के चुनाव का पूरा समय है. हार दुख तो देती है लेकिन यह खेल का हिस्सा है. हार से सीखना जरूरी है और टीम जल्द कमबैक करेगी."
The next #T20WorldCup is 2 years away. Enough time to build a team with a philosophy that’s in-line with the demands of the modern-day fast-paced cricket. It hurts…losses do and should. But that’s the nature of the sport. It’s important to learn. Sun will rise again tomorrow 🫶
— Aakash Chopra (@cricketaakash) November 10, 2022