एशिया कप 2025 शुरू होने से 7 दिन पहले टीम इंडिया को लगा झटका, मिडिल ऑर्डर में खेलने वाला ये स्टार बल्लेबाज हुआ चोटिल
Published - 01 Sep 2025, 09:19 AM | Updated - 01 Sep 2025, 09:42 AM

Table of Contents
एशिया कप (Asia Cup 2025) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 9 सितंबर से यूएई में इसकी शुरुआत होनी है। टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी और शुभमन गिल की उप-कप्तानी में टीम इंडिया यूएई के लिए उड़ान भरेगी। लेकिन इससे पहले ही टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है।
एशिया कप (Asia Cup 2025) की शुरुआत में अब 7 दिन का समय शेष है। लेकिन इससे पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लग गया है। मीडिल ऑर्डर में खेलने वाला स्टार बल्लेबाज चोटिल हो गया है। हाल ही बल्लेबाज ने अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी थी, लेकिन अब टीम इंडिया द्वारा एशिया कप की शुरुआत से पहले ही वो चोटिल हो गए हैं।
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 से पहले स्टार विकेटकीपर पर लगा डकैती का आरोप, कोर्ट के काटने पड़े चक्कर
Asia Cup 2025 की शुरुआत से पहले ये बल्लेबाज हुआ चोटिल
भारतीय टीम को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलना है। लेकिन इससे पहले ही भारत में एक बल्लेबाज के चोटिल होने की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) चोट ने परेशान किया है। घरेलू टूर्नामेंट बुची बाबू में हरियाणा के खिलाफ शतक जड़ते समय उन्हें क्वाड्रिसेप्स में चोट लगी थी, जिसकी वजह से वो दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट से बाहर किये जा सकते हैं।
सरफराज खान ने हाल में जड़े दो शतक
सरफराज खान की चोट को लेकर ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि उन्हें ठीक होने में लगभग तीन हफ्ते के आस-पास का समय लगने वाला है। वो मौजूदा समय में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने ताबड़तोड़ स्टाइल में शतक लगाए हैं।
उन्होंने बुची बाबू टूर्नामेंट में हरियाणा के खिलाफ 111 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। वहीं, इससे पहले टूर्नामेंट के पहले मैच में तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन XI के खिलाफ सरफराज ने 114 गेंदों में 138 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।
वजन घटाकर किया शानदार वापसी
सरफराज खान के इस प्रदर्शन में उनके द्वारा की गई मेहनत का बड़ा योगदान है। उन्होंने हाल ही में अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दिया है। अचानक उनके द्वारा घटाए 15 से 20 किलों वजन को लेकर वो सुर्खियों में रहे थे। इस पर खुद सरफराज खान का कहना था कि उन्होंने विराट कोहली से प्रेरणा लेकर वजन और फिटनेस पर ध्यान दिया है। दरअसल, सरफराज खान को भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था।
माना जा रहा था कि वो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा होंगे। लेकिन सेलेक्टर्स ने उन्हें मौका नहीं दिया था। वहीं, उन्हें आईपीएल में भी किसी फ्रैंचाइजी ने नहीं खरीदा था, जबकि इससे पहले तक वो भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा थे। इसी के चलते टीम में वापसी के लिए उन्होंने फिटनेस पर काम किया था। हालांकि, इसके बाद भी उन्हें इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में स्थान नहीं मिला था। उन्हें इंडिया ए टीम में चुना गया था।
View this post on Instagram
इंजरी से हो सकती है फिटनेस की समस्या?
सरफराज खान को हुई इंजरी की वजह से वो मैदान से दूर हो गए हैं। उन्होंने वापसी करने के लिए फिटनेस पर काफी ध्यान दिया है। हाल ही में बुची बाबू टूर्नामेंट में भी दो शतक लगाए हैं। लेकिन अब मैदान से दूर होने पर उनकी फॉर्म में एक बार फिर से दिक्कत हो सकती है। टीम इंडिया द्वारा एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए उड़ान भरने से पहले ये खबर आई है।
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 से पहले पिता बना ये दिग्गज क्रिकेटर, टूर्नामेंट से पहले घर आई लकी चार्म
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर