अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला युवराज सिंह की टक्कर का खिलाड़ी, अपने दम पर भारत को जिता देगा वर्ल्ड कप

Published - 04 Aug 2023, 06:52 AM

अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला Yuvraj Singh की टक्कर का खिलाड़ी, अपने दम पर भारत को जिता देगा वर्ल्ड कप

Team India: बाएं हाथ के धुरंधर बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के संन्यास के बाद टीम इंडिया को उन्हीं के जैसे खतरनाक बल्लेबाज की तलाश थी जो अपने पावर हिटिंग के द्वारा विपक्षी गेंदबाजों में दहशत पैदा करते हुए उनके हाथ से पलक झपकते ही मैच छीन ले. भारतीय टीम (Team India) की ये तलाश अब पूरी हो गई है. हमें एक ऐसा बल्लेबाज मिल गया है जिस पर क्रीज पर उतरना है, सेट नहीं होना है. ये खिलाड़ी हमें मिला वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टी 20 मैच में.

Yuvraj Singh की बरबारी करेगा ये खिलाड़ी!

Tilak Varma
Tilak Varma

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी 20 में तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने अपने करियर का आगाज किया. 20 साल के बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के प्रदर्शन पर टीम इंडिया (Team India) के फैंस की नजरें टिकी हुई थीं. तिलक वर्मा ने निराश नहीं किया. क्रीज पर उतरते ही अपनी पारी की दूसरी और तीसरी गेंद को सीधा बाउंड्री के पार भेज दिया. तिलक वर्मा की हिटिंग को देख भारतीय दर्शकों को युवराज सिंह (Yuvraj Singh) याद आ गए.

अर्धशतक से चूके

Tilak Varma
Tilak Varma

तिलक वर्मा जिस तरह से बल्लेबाज कर रहे थे ऐसा लग रहा कि तूफानी अर्धशतक लगाते हुए टीम इंडिया को बड़ी जीत दिलाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका. ये खिलाड़ी 22 गेंदों पर 3 छक्के और 2 चौके लगाते हुए 39 रन बनाकर आउट हो गया. उनके आउट होते ही भारतीय पारी बिखर गई और टीम 4 रन से मैच हार गई बता दें कि भारत को जीत के लिए 150 रन बनाने थे.

IPL प्रदर्शन के दम पर एंट्री

Tilak Varma
Tilak Varma

तिलक वर्मा ने IPL में मुंबई इंडियंस के लिए लगातार दो सीजन में शानदार प्रदर्शन किया और अपने दम पर टीम को कई बार मुश्किल से निकालते हुए बड़ी जीत दिलाई. मध्यक्रम में फिनिशर की भूमिका निभाने वाली क्षमता के कारण ही उनका चयन टीम इंडिया (Team India) के लिए हुआ है. बता दें कि 20 साल के तिलक वर्मा ने IPL 2022 में 14 मैच में 397 और IPL 2023 में 11 मैच में 343 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 से पहले ही बदला जाएगा टीम का कोच, बोर्ड ने इस दिग्गज को जिम्मेदारी सौंपने का किया ऐलान

Tagged:

team india yuvraj singh WI vs IND Tilak Varma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.