टीम इंडिया के लिए खत्म हुई ऋषभ पंत की तलाश, मिला उनसे भी खतरनाक बल्लेबाज, 49 की औसत से टेस्ट में ठोक रहा है रन

Published - 26 Jan 2024, 07:20 AM

टीम इंडिया के लिए खत्म हुई ऋषभ पंत की तलाश, मिला उनसे भी खतरनाक बल्लेबाज, 49 की औसत से टेस्ट में ठोक...

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इन दिनों टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. दिसंबर 2022 में वे सड़ दुर्घटना का शिकार हो गए थे. तब से वे टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए हैं. उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया में कई खिलाड़ियों को मौका मिला, लेकिन कोई भी पंत की कमी को पूरा नहीं कर पाया है. हालांकि अब पंत की जगह टीम इंडिया में एक खिलाड़ी ने जगह बनाई है, जो 49 की औसत के साथ रनों की बारिश करता है. ऐसा लग रहा है कि ये खिलाड़ी अप ऋषभ पंत की जगह ले लेगा.

Rishabh Pant का मिला टीम को खतरनाक रिप्लेसमेंट

इन दिनों भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ खेल रही है, जिसका पहला मैच 25 जनवरी से खेला जा रहा है, इस मैच में सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल को भी मौका दिया. उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की और इंग्लैंड के गेंदबाज़ों का धुआं उड़ा दिया. खास बात ये रही कि उन्होंने टेस्ट मैच में टी-20 स्टाइल जैसी बल्लेबाज़ी की. अब ऐसा लगा रहा है कि पंत की जगह भारतीय टीम को एक धुआंधार बल्लेबाज़ मिल चुका है.

खेली शानदार पारी

पहले टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड ने 246 रन बनाए थे और पहले ही दिन टीम का सुपड़ा साफ हो गया, जिसके जवाब में भारतीय टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल ने अकेले मोर्चा संभाला और 74 गेंद में शानदार 80 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 10 चौके के अलावा 3 छक्के अपने नाम किए. खास बात ये रही कि उन्होंने 108.11 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. हालांकि दूसरे दिन वे कमाल नहीं कर सके और पहले सेशन में आउट हो गए.

आईपीएल 2023 से किया आगाज़

आईपीएल 2023 सीज़न में 625 रन बनाने वाले यशस्वी को साल 2023 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में मौका दिया गया था, जहां पर उन्हेंने कमाल की बल्लेबाज़ी की थी और पहले ही मैच में 171 रन जड़ दिए थे. इसके बाद उनका बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले जायसवाल 4 टेस्ट मैच में 316 रन बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें: सिर्फ घर का शेर बनकर रह गया है ये भारतीय खिलाड़ी, विदेश में जाते ही खुल जाती है पोल, रोहित शर्मा का है फेवरेट

ये भी पढ़ें: एक साथ 10 खिलाड़ियों का पहला विदेशी दौरा, ऋतुराज कप्तान, श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित

Tagged:

team india yashasvi jaiswal rishabh pant Ind vs Eng