ओवल टेस्ट के लिए टीम इंडिया को मिला नया उप-कप्तान, लॉर्ड्स में 2 शतक लगाने वाले स्टार बैटर को सौंपी कमान
Published - 26 Jul 2025, 11:40 AM | Updated - 26 Jul 2025, 11:42 AM

Table of Contents
Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला का चौथा मुकाबला ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया इस मैच में इंग्लैंड की पहली पारी से पिछड़ चुकी है और इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान जो रूट के शानदार शतक ने भारत ने चौथा टेस्ट कोसो दूर पहुंचा दिया है।
वहीं, श्रृंखला का पांचवां और आखिरी मैच ओवल में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 31 जुलाई से होगी। खास बात यह है कि इस मैच में टीम इंडिया (Team India) को नया उप कप्तान मिलने वाला है।
लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर दो शतक लगाने वाले धाकड़ बल्लेबाज को टीम का नया उप कप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि ऋषभ पंत को पांचवें टेस्ट से बाहर कर दिया गया है। चलिए आपको बताते हैं पांचवें टेस्ट में किस खिलाड़ी को बनाया जाएगा उप कप्तान?
Team India से ऋषभ पंत होंगे बाहर
टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला द ओवल में खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले मैनचेस्टर में खेले जा रहे मैच के दौरान टीम के नियमित उप कप्तान ऋषभ पंत चोटिल होकर आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
दरअसल, चौथे टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान ऋषभ पंत इंग्लिश तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अचानक मैदान के बाहर जाना पड़ा था।
अब डॉक्टरों की टीम ने उन्हें 6 हफ्ते तक आराम करने की सलाह दी है यानी अब पंत 6 सप्ताह बाद ही टीम इंडिया (Team India) में वापसी करते नजर आएंगे। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 से पंत के बाहर होने के बाद अब केएल राहुल को टीम का नया उप कप्तान बनाया जा सकता है।
केएल राहुल के पास अनुभव
भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को ऋषभ पंत के बाद अगला उप कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। दरअसल, केएल राहुल काफी लंबे समय से टेस्ट टीम का हिस्सा हैं और वह 12 वनडे मैचों में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी कर चुके हैं।
जबकि 3 टेस्ट मैच में वह भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रह चुके हैं। इस दौरान उनकी कप्तानी में भारत ने 2 मैच जीते हैं तो एक में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, केएल एक टी20 मैच में भी भारत की कप्तानी कर चुके हैं।
यानी केएल के पास तीनों फॉर्मेट में भारत की कप्तानी करने का अनुभव मौजूद है, जिसके चलते उन्हें द ओवल टेस्ट में उप कप्तान बनाया जा सकता है। बता दें कि, केएल आईपीएल में भी काफी लंबे समय तक पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी संभाल चुके हैं।
लॉर्ड्स में ठोके थे दो शतक
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का बल्ला इंग्लिश गेंदबाजों पर जमकर बरस रहा है। केएल राहुल ने इस सीरीज में अभी तक 4 मैच की सात पारियों में 60.14 की शानदार औसत के साथ 421 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतकीय पारी खेली है।
बता दें कि, केएल ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक ठोका था, जबकि इससे पहले भी वह साल 2021 में खेले मुकाबले में भी शतक ठोक चुके हैं। वह लॉर्ड्स में दो शतक ठोकने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी हैं।
उनसे पहले ये कारनामा दिलीप वेंगसरकर ने किया था जो लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर तीन शतक ठोक चुके हैं। वह लॉर्ड्स में सबसे अधिक शतक ठोकने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं, जबकि केएल दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
मैनचेस्टर टेस्ट के बाद ही फ्लाइट पकड़कर भारत लौटेंगे ये 2 खिलाड़ी, एक का करियर हमेशा के लिए खत्म
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर