इंग्लैंड दौरे के बीच टीम इंडिया को मिला नया कप्तान, दिल्ली कैपिटल्स के स्टार प्लेयर को सौंपी गई वनडे की कमान

Published - 14 Jul 2025, 02:13 PM | Updated - 14 Jul 2025, 02:22 PM

Team India Got New Captain During Tour Of England Command Of ODI Was Handed Over To Star Player Of Delhi Capitals 1

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और इंग्लैंड टीम के बीच में बेहद रोमांचक टेस्ट सीरीज जारी है। इंग्लैंड सीरीज में ही टेस्ट टीम इंडिया को नया कप्तान मिला है। रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद अब शुभमन गिल ने टीम की कमान को संभाला है। उनकी कप्तानी में युवा खिलाड़ी बेहद आक्रामक प्रदर्शन भी कर रहे हैं, तो अब इंग्लिश टीम के साथ इस सीरीज के मध्य ही बीसीसीआई ने बड़ा ऐलान कर दिया है।

इंग्लैंड दौरे के बीच में ही भारतीय टीम (Team India) के आगामी दौरे के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम के स्टार प्लेयर को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। अब ये स्टार खिलाड़ी टीम इंडिया के आगामी दौरे में, जिसमें तीनों फॉर्मेंट में मैच खेले जाने हैं, वहां पर कप्तानी करते नजर आने वाला है। खास बात ये है कि ये खिलाड़ी मौजूदा समय में टीम इंडिया की इंग्लैंड सीरीज का हिस्सा हैं। कौन है ये स्टार खिलाड़ी और क्या है टीम इंडिया का आगामी शेड्यूल जानिए विस्तार में...?

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड दौरे के बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए Team India का ऐलान, इन 18 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका

BCCI ने किया Team India के नए कप्तान का ऐलान

Team India Got New Captain During Tour Of England Command Of ODI Was Handed Over To Star Player Of Delhi Capitals

इस समय भारतीय टीम (Team India) इंग्लैंड दौरे पर है। यहां पर पुरुष टीम के साथ ही महिला टीम भी दौरा कर रही है। भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड में 3-2 से टी-20 सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है, तो अब टीम वनडे खेलने की तैयारी में है। वहीं, दूसरी ओर भारतीय मेंस क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज जीतने की पूरी कोशिश में लगी है।

लेकिन अब महिला टीम के आगामी दौरे का ऐलान हो गया है। भारतीय विमेंस इंडिया ए टीम को 7 अगस्त से ऑस्ट्रेलिया ए टीम के साथ में तीन टी-20, तीन वनडे और एक मल्टी डे टेस्ट भी खेलना है। इसके लिए भारतीय गेंदबाज राधा यादव की कप्तान बनाया गया है।

राधा यादव को इंग्लैंड में परफॉर्म करने का मिला ईनाम

भारतीय महिला टीम (Team India Women's) ने इंग्लैंड में टी-20 सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है। इस जीत में गेंदबाज राधा यादव ने भी खास भूमिका अदा की है। 25 साल की खिलाड़ी ने 5 मैचों की सीरीज में 6 विकेट हासिल किए हैं।

वो इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली दूसरी खिलाड़ी भी हैं। वहीं, अगर गेंदबाज के करियर के बारे में बात करें, तो उन्होंने 7 वनडे मैचों में 8 विकेट और 89 टी-20 मैचों में 103 विकेट अपने नाम किए हैं।

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड दौरा इस खिलाड़ी के लिए आखिरी, अब टीम इंडिया के लिए सालों तक नहीं मिलेगा मौका

राधा यादव विमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं। जहां पर साल 2022 में उन्होंने दिल्ली के लिए डेब्यू किया था। अब तक वो विमेंस प्रीमियर लीग में 20 मैच खेलकर अपनी टीम के लिए 14 विकेट हासिल कर चुकी हैं। अब ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ उनकी परफॉर्मेस पर बोर्ड नजर बनाए हुए हैं। राधा पिछले काफी समय से टी-20 टीम के लिए मैच विनर भी साबित हुई हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडिया ए (Team India) की टी20 टीम:

राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, डी. वृंदा, सजना सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, श्रेयंका पाटिल, प्रेमा रावत, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितास साधु।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडिया ए (Team India) एक दिवसीय और बहु-दिवसीय टीम:

राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धारा गुज्जर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितास साधु।

इंडिया ए महिला टीम (Team India) का ऑस्ट्रेलिया ए टीम के साथ फुल शेड्यूल-

तारीख

मैच

वेन्यू

07-अगस्त-25

पहला टी-20

मैके

09-अगस्त-25

दूसरा टी-20

मैके

10-अगस्त-25

तीसरा टी-20

मैके


तारीख

मैच

वेन्यू

13-अगस्त-25

पहला वनडे

नॉर्थ्स

15-अगस्त-25

दूसरा वनडे

नॉर्थ्स

17-अगस्त-25

तीसरा वनडे

नॉर्थ्स


Tagged:

team india ind vs aus Team India A Radha Yadav
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर