Umran Malik: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 11वां मुकाबला शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) के बीच खेला गया. इस मैच में भारत को 21 साल का एक गेंदबाज मिला जो अपनी तूफानी रफ्तार से रातों-रात स्टार बन गया. LSG के इस लड़के ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 155 किलो मीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए सबको अचंभित कर दिया. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के उमरान मलिक (Umran Malik) ने 157.0 kmph रफ्तार से गेंद फेंककर सबको सकते में डाल दिया था. आइए जानते हैं उस युवा तेज गेंदबाज के बारे में, जो उमरान को भी पीछे छोड़ दिया है.
रफ्तार के मामले में भारत को मिला दूसरा उमरान Umran Malik
- मॉडर्न युग में क्रिकेट तेजी से बदल रही है. भारत पहले अपनी विशाल बैटिंग लाइनअप के लिए विश्व में प्रसिद्ध था. लेकिन, आईपीएल के आने के बाद यह सोच धीरे-धीर बदलती जा रही है.
- क्योंकि, भारत को ऐसे तेज गेंदबाज मिल रहे हैं जो लगातार 145 से 150 kph से ऊपर बॉलिंग करने की क्षमता रखते हैं.
- IPL 2024 में खेले गए 11वें मैच में भारत को दूसरा उमरान मलिक (Umran Malik) मिल गया है जो अपनी रफ्तार से बड़े बड़े बल्लेबाजों को दिक्कत में डाल सकता है.
- उस 21 साल के युवा खिलाड़ी का नाम मंयक यादव (Mayank Yadav) है.
- आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए अपना पहला मैच खेल रहे गेंदबाजी करते हुए मंयक यादव ने कमाल कर दिया.
- उन्होंने इस टूर्नामेंट की अभी तक सबकी तेज 156 kph फेंकी और खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया.
Mayank Yadav ने शानदार प्रदर्शन कर LSG को दिलाई नामुमकिन जीत
- लखनऊ की टीम ने पंजाब किंग्स के सामने जीत के लिए 200 रनों का लक्ष्य रखा था जो इकाना क्रिकेट स्टेडियम बना अब तक का सबसे हाईस्कोर रहा है.
- वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतने पंजाब की टीम को मजूबत शुरूआत मिली. जॉनी बेयरस्टो और शिखर धवन के बीच पहले विकेट के लिए 100 से ऊपर की पार्टनशिप हुई.
- पंजाब की टीम ने 11वें ओवर तक इस मैच को अपनी मुट्ठी में कर रखा था.
- लेकिन, उमरान मलिक (Umran Malik) की तरह तेज रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले मंयक यादव (Mayank Yadav) ने इस मैच का रूख लखनऊ की ओर मोड़ दिया.
- उन्होंने 4 ओवरों में 27 रन देकर, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा को अपना शिकार बनाया. जहां से पंजाब के हाथ से मैच में पकड़ कमजोर हो गई.
- मयंक यादव ने लखनऊ को पंजाब किंग्स पर 21 रनों से जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई. सोशल मीडिया पर फैंस यादव की तूफानी गेंदबाजी के मुरीद हो गए हैं.
MAYANK YADAV SPEED ON DEBUT (KMPH):
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 30, 2024
147, 146, 150, 141, 147, 149, 156, 150, 142, 144, 153, 149, 152, 149, 147, 145, 140, 142, 153, 154, 149, 142, 152, 148.
- He is just 21 years old...!!!! 🤯💥 pic.twitter.com/CCPQWRobco
यह भी पढ़ें: “साक्षी भाभी के बाद…”, रवींद्र जडेजा ने एमएस धोनी की पत्नी को लेकर कही आपत्तिजनक बात, VIDEO हुआ वायरल