New Update
Team India: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का रोमांच जारी है. ये टूर्नामेंट आधे से ज्यादा सीजन को पार कर चुका है. इस बीच कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा. लेकिन सबसे ज्यादा प्रभावित 20 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से किया है. खास बात यह है कि यह खिलाड़ी एक पेस बॉलिंग ऑलराउंडर है, जो टीम इंडिया की कई समस्याओं का समाधान कर सकता है.
ऐसा इस खिलाड़ी के हालिया प्रदर्शन को देखकर कहा जा रहा है और इसकी पुष्टि खुद इस प्लेयर ने हाल ही में अपने बयान के जरिए भी की है. यह खिलाड़ी इस समय आईपीएल 2024 में बल्ले और गेंद दोनों से कहर बरपा रहा है, जो आने वाले समय में टीम इंडिया का फ्यूचर हो सकता है. इस तरह का ऑलराउंडर भारतीय क्रिकेट टीम को बिना किसी तलाश के मिल जाएगा, इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं होगी.
IPL 2024 से मिला Team India को एक खतरनाक ऑलराउंडर
- दरअसल, आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 50वां मैच SRH और RR के बीच खेला गया, जिसे SRH ने 1 रन से जीत लिया.
- हैदराबाद की जीत में युवा बल्लेबाज नीतीश रेड्डी का बेहद अहम योगदान रहा है. आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय SRH की टीम के हालात अच्छे नहीं थे.
- लेकिन, 20 साल के नीतीश रेड्डी पैर जमाकर क्रीज पर खड़े हो गए. उन्होंने ना सिर्फ एक छोर से विकेट गिरने के सिलसिले को रोका बल्कि बल्ले से प्रहार भी जारी रखा.
- नीतीश ने 42 गेंदों पर 76 रन बनाकर नाबाद लौटे, जिसमें 3 चौके और 8 छक्के शामिल थे. यह पारी उन्हें टीम इंडिया (Team India) के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दरवाजे खोल सकती है. क्योंकि ये पहली बार नहीं था, जब वो इस तरह के आक्रामक रूप में दिखे, बल्कि अब तक लगभग सभी मैचों में उन्होंने अपना यही अंदाज दिखाया है.
गेंदबाजी क्रम में भी कमाल कर रहे हैं नीतीश
- आपको बता दें कि सिर्फ राजस्थान के खिलाफ ही नहीं बल्कि हर मैच में नीतीश का तूफानी प्रदर्शन देखने को मिल रहा है.
- न सिर्फ बल्ले से बल्कि नीतीश ने गेंद से भी विकेट लिए हैं. उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से कुल 3 विकेट झटके हैं.
- अगर उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 6 पारियों में 54 की औसत और 154 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 219 रन बनाए हैं.
- इन मैचों में उन्होंने 7 ओवर में 23 की औसत और 7 की इकोनॉमी से कुल 3 विकेट लिए हैं.
Team India को जल्द ही नीतीश के रूप में मिल सकता है नया ऑलराउंडर
- ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने आईपीएल (IPL 2024) में 9 मैचों की 6 पारियों में 54.75 की औसत और 154.23 की स्ट्राइक रेट से 219 रन बनाए हैं.
- रेड्डी ने अपना पहला मैच आईपीएल 2023 में खेला था. हालांकि, उस सीजन में उन्हें एक भी मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था.
- आंकड़ों को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि टीम इंडिया (Team India) को जल्द ही एक अच्छा ऑलराउंडर मिलने वाला है.
- आपको बता दें कि भारत के पास फिलहाल ऑलराउंडर की भूमिका में हार्दिक पंड्या हैं. लेकिन जल्द ही भारत को नीतीश के रूप में एक ऐसा खिलाड़ी मिलने वाला है.
- हाल ही में खुद नीतीश रेड्डी ने बयान देते हुए कहा था कि वो गेंद और बल्ले दोनों से ही अहम भूमिका निभा सकते हैं, उन्हें सिर्फ अच्छे मौके की तलाश है. उनके इस बयान से स्पष्ट होता है कि वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.