मोहम्मद शमी का करियर बर्बाद करने आया KKR का ये खूंखार गेंदबाज, रणजी ट्रॉफी में 5 विकेट लेकर ठोका टीम इंडिया का दरवाजा

Published - 05 Jan 2024, 11:47 AM

team india got Chirag Jani player like mohammed shami who took 4 wickets in ranji trophy 2024

Mohammed Shami: टीम इंडिया ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली. भारत ने यह टेस्ट सीरीज ड्रा करके बराबरी पर खत्म की. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हर किसी को भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की तिगड़ी को मिस किया. आपको बता दें कि सीरीज में बुमराह और सिराज थे. लेकिन चोट के कारण शमी (Mohammed Shami) अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज से बाहर थे. एक तरफ जहां तेज गेंदबाज चोटिल हैं, इसी बीच भारत को उनके जैसा गेंदबाज मिल गया है. इस गेंदबाज ने हाल ही में एक मैच में 22 रन देकर 5 विकेट लिए हैं. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी.

इस गेंदबाज ने Mohammed Shami जैसा प्रदर्शन किया

मालूम हो कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने विश्व कप में बेहद शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था. उन्हीं की बदौलत टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था. आपको बता दें कि शमी इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 24 विकेट लिए. वो भी सिर्फ 7 मैचों में. शमी ने वर्ल्ड कप में दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया था. उन्होंने एक बार 7 विकेट लेने का कारनामा किया था. अब ऐसा ही कारनामा रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में सौराष्ट्र के लिए खेल रहे चिराग जैन ने किया है. मैच में चिराग जानी ने 22 रन देकर 5 विकेट लिए।

चिराग जैन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके

मालूम हो कि देश का घरेलू रेड बॉल टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2024 आज यानी 5 जनवरी से शुरू हो गया है. झारखंड और सौराष्ट्र के बीच पहली भिड़ंत देखने को मिली. मैच में सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सौराष्ट्र के कप्तान और टीम मैनेजमेंट के इस फैसले को चिराग जानी ने सही साबित कर दिया. मैच में उन्होंने 11 ओवर फेंके और 2 की इकोनॉमी रेट से 22 रन देकर 5 विकेट लिए. उनका प्रदर्शन टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) जैसा ही था।

इन पांचों खिलाड़ियों को चिराग ने बनाया अपना शिकार

आपको बता दें कि चिराग जैन ने मोहम्मद नाजिम, कुमार सूरज, कुमार कुशाग्र, राहुल शुक्ला और आशीष कुमार को अपना शिकार बनाया. इस दौरान जे उनादकट और आदित्यसिंह एच जड़ेजा ने 2-2 विकेट लिए हैं. युवराजसिंह डोडिया ने 1 विकेट लिया . अगर झारखंड और सौराष्ट्र मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड की टीम ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 142 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: इस मशहूर क्रिकेटर की सड़क हादसे में मौत, मजबूरन को करना पड़ रहा है अब ऐसा काम, वायरल हुई भावुक VIDEO

Tagged:

team india Mohammed Shami Ranji trophy 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.