हार्दिक पांड्या का करियर हमेशा के लिए खत्म करने आया ये खूंखार ऑलराउंडर, स्टोक्स से मिलते हैं 36 के 36 गुण

Published - 04 Aug 2024, 11:32 AM | Updated - 24 Jul 2025, 02:18 AM

Team India, Hardik Pandya, Shivam Dube

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं। यही वजह है कि वो भारत के प्राइम ऑलराउंडर हैं। खास तौर पर व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया में उनका होना काफी मजबूती देता है। लेकिन अब तक भारत को उनके जैसा खिलाड़ी नहीं मिल पाया है।

यही वजह है कि जब हार्दिक चोटिल होते हैं तो भारतीय टीम को काफी नुकसान होता है। लेकिन अब इसका हल मिल गया है। क्योंकि भारत को एक ऐसा ऑलराउंडर मिल गया है, जो बेन स्टोक्स के टक्कर का है और कभी भी मैच का रूख पलट सकता है।

टीम इंडिया को मिला Hardik Pandya से खूंखार ऑलराउंडर

  • टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में हार्दिक पांड्या का चयन नहीं हुआ। वो निजी कारणों से सीरीज से बाहर हैं।
  • लेकिन उनकी जगह शिवम दुबे को मौका मिला है। शिवम को पांच साल बाद वनडे खेलने का मौका मिला है।
  • उन्होंने अपने कमबैक मैच में शानदार प्रदर्शन किया। श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में उन्होंने ना सिर्फ गेंद से विकेट चटकाए बल्कि मुश्किल परिस्थिति में अंत तक क्रीज पर भारत को जीत दिलाने के लिए जमे रहे। हालांकि मैच टाई हो गया लेकिन उन्होंने अपनी तरफ से भरपूर कोशिश की थी।

शिवम दुबे ने किया शानदार प्रदर्शन

  • बेशक भारत यह मैच नहीं जीत पाया। लेकिन शिवम दुबे ने वही कमाल किया जो हार्दिक पांड्या अक्सर टीम में होते हुए करते हैं। वो गेंद और बल्ले से टीम इंडिया के लिए अमह भूमिका निभाते हैं और कई बार इस किरदार को उन्होंने बखूबी निभाया भी है।
  • श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले मैच में शिवम दुबे ने भी कुछ ऐसा ही किया। पहले गेंद से उन्होंने अहम विकेट चटकाए। फिर बल्ले से 25 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 1 चौका और 2 छक्के लगाए।
  • 32 वर्षीय ऑलराउंडर की 25 रनों की पारी बेहद खास रही।
  • हालांकि भारत यह मैच नहीं जीत सका, लेकिन मुंबई के इस खिलाड़ी ने सभी का दिल जीत लिया।

शिवम के प्रदर्शन से भारत को फायदा

  • इसके साथ ही श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में शिवम दुबे का प्रदर्शन मौजूदा हालात में कई मायनों में भारत के लिए अच्छा है।
  • ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि भारत के पास हार्दिक पांड्या का कोई विकल्प नहीं है।
  • ऐसे में जब वह चोटिल होते हैं और नहीं खेल पाते हैं, तो उनकी कमी खलती है।
  • लेकिन अगर शिवम लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो वह हार्दिक की कमी को पूरा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: केएल राहुल ने दांव पर लगाया विराट-धोनी-बुमराह का ये पसंदीदा बैट-ग्लव्स-जर्सी, लाखों में कर रहे नीलामी, वजह है खास

Tagged:

team india hardik pandya IND vs SL Shivam Dube
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर