टेस्ट क्रिकेट के लिए टीम इंडिया को मिला हार्दिक पांड्या जैसा ऑलराउंडर, इंग्लैंड दौरे के बाद डेब्यू का मौका देंगे कोच गंभीर
Published - 12 Jul 2025, 12:33 PM | Updated - 12 Jul 2025, 12:36 PM

Table of Contents
Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट बोर्ड काफी लंबे समय से टेस्ट प्रारूप में एक ऐसे ऑलराउंडर की तलाश कर रहा है, जो न सिर्फ बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन कर सके, बल्कि गेंद से भी विपक्षी बल्लेबाजों का धागा खोल दे।हालांकि, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के आने के बाद लगा, कि भारत की यह कमी पूरी हो गई है, लेकिन फिटनेश समस्याओं के चलते पंड्या ने भी टेस्ट क्रिकेट से दूरियां बना ली हैं।
हार्दिक (Hardik Pandya) ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसके बाद उन्होंने वापस इस फॉर्मेट में वापसी नहीं की है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट के लिए टीम इंडिया को अगला हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) जैसा ऑलराउंडर मिल गया है, जिसे कोच गौतम गंभीर इंग्लैंड दौरे पर डेब्यू का मौका दे सकते हैं।
भारत को मिला अगला Hardik Pandya
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट 30 अगस्त 2018 को इंग्लैंड में खेला था, जिसके बाद वह इस प्रारूप में दोबारा खेलते नजर नहीं आए। वह रणजी ट्रॉफी में भी हिस्सा नहीं लेते हैं, लेकिन उनकी तरह की घातक बॉलिंग और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले अतित शेठ को टीम इंडिया में खेलना का मौका मिल सकता है।
अतित ने बड़ौदा से घरेलू क्रिकेट खेला करते हैं, जिसके कप्तान हार्दिक पंड्या के भाई क्रुणाल पंड्या हैं और हार्दिक (Hardik Pandya) भी इसी टीम के लिए व्हाइट बॉल क्रिेकेट खेलते हैं। अतित दाएं हाथ से बल्लेबाजी के साथ-साथ राइट आर्म मीडियम बॉलिंग करते हैं और उनके आंकड़े अभी तक घरेलू क्रिकेट में काफी धमाकेदार रहे हैं।
31 की औसत से बनाते हैं रन
बड़ौदा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अतित शेठ ने अक्टूबर 2015 में मध्यप्रदेश के खिलाफ प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था, जिसके बाद से वह अब तक इस प्रतियोगिता में कुल 45 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान 67 पारियों में उन्होंने 31.96 की औसत के साथ 1758 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं।
इसके अलावा अतित ने 45 मैच की 74 पारियों में 134 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 बार फॉर विकेट हॉल और सात पार पांच विकेट हॉल लिए हैं। वहीं, एक बार वह मैत में 10 विकेट हॉल भी ले चुके हैं।
इंग्लैंड दौरे पर मिल सकता है मौका
भारतीय टीम काफी लंबे समय से एक ऐसे तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की तलाश कर रही थी, जो बल्ले से रन बनाने के साथ-साथ विकेट भी चटका सके। अब टीम इंडिया की यह कमी पूरी होती दिख रही है क्योंकि, टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर इस घातक हरफनमौला खिलाड़ी को इंग्लैंड में टेस्ट डेब्यू करने का मौका दे सकते हैं।
दरअसल, टीम इंडिया ने शुरुआती मैच में ऑलराउंडर के तौर पर शार्दुल को मौका दिया था, लेकिन वह ना ही बल्ले से धमाल कर सके और गेंदबाजी में भी जीरो साबित हुए, जिसके बाद दूसरे टेस्ट में नीतीश कुमार रेड्डी को मौका दिया गया, लेकिन बल्ले से वह भी फ्लॉप रहे हैं। अब ऐसे में बाकी बचे हुए दो मैचों के लिए अतिति शेठ को भारत से पहला कॉल अप जा सकता है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर