VIDEO: माथे पर टीका, गले में गमछा, अहमदाबाद के होटल में टीम इंडिया का रीति-रिवाज से हुआ भव्य स्वागत

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Team India got a wonderful welcome when it reached Ahmedabad hotel to play the World Cup 2023 final

Team India: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 नवंबर को खेले गए रोमांचक सेमीफाइनल मैच में कंगारू टीम ने जीत दर्ज कर फाइनल में एंट्री कर ली है. 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना ट्रॉफी के लिए होगा. इसके लिए टीम इंडिया अहमदाबाद पहुंच चुकी है. यहां भारतीय खिलाड़ियों का गुजराती रिति-रिवाज से भव्य अंदाज में स्वागत हुआ. इसका अंदाजा आप वायरल हो रही वीडियो को देखकर लगा सकते हैं. वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों की इस मेहमाननवाजी में क्या कुछ खास हुआ आइये जानते हैं.

अहमदाबाद में हुआ भारत का शानदार स्वागत

Team India got a wonderful welcome in Ahmedabad hotel

सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से रौंदने के बाद टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल में पहुंच चुकी है. इस पूरे टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन लाजवाब रहा है. बिना एक भी मैच गंवाए रोहित शर्मा एंड कंपनी ने फाइनल तक का सफर पूरा किया है. लेकिन आखिरी अग्निपरीक्षा अहमदाबाद में होगी. अगर 12 साल बाद ट्रॉफी पर कब्जा करना है तो अब तक जिस तरह से भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा है, उन्हें अपना जलवा बरकरार रखना होगा. इसके लिए टीम सभी खिलाड़ी अहमदाबाद में अपनी मौजूदगी जता चुके हैं.

होटल में पहुंचने के बाद एक बार फिर विराट कोहली से लेकर, कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी समेत सभी खिलाड़ियों का भारतीय रिति-रिवाज से स्वागत किया गया. इस दौरान खिलाड़ियों को टीका करने के साथ गले में गमछा पहनाया गया. इतना ही नहीं शमी के 50 विकेट वर्ल्ड कप में पूरे होने और विराट कोहली के वनडे में 50 शतक होने की खुशी में केक भी कट किया गया. जिसका सेलिब्रेशन वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं.

टीम का हौसला बढ़ाने पहुंचे हजारों लोग

fans support team india

वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं कि ना सिर्फ भव्य अंदाज में टीम इंडिया (Team India) का स्वागत किया गया. बल्कि हजारों लोग होटल में पहुंचकर खिलाड़ियों का हौसला आफजाई करते हुए भी नजर आए. सभी भारतीय फैंस हाथ में तिरंगा लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी का खास अंदाज में स्वागत किया. इस दौरान खिलाड़ी भी अपने स्वागत से काफी खुश नजर आए.

अहमदाबाद में होगी भारत और ऑस्ट्रेलिया की आखिरी भिड़ंत

IND vs AUS World Cup 2023 Semifinal

आपको बता दें कि आखिरी फाइनल भिड़ंत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में होगी. इस वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला था. इसके बाद अब अपना आखिरी मैच भी इसी ग्राउंड पर खेलेगी. करोड़ों भारतीय फैंस लंबे समय बाद एक बार फिर ट्रॉफी की उम्मीद लगाए बैठे हैं. ऐसे में जाहिर तौर पर कप्तान रोहित शर्मा अपने चाहने वालों को निराश नहीं करना चाहेंगे. 19 नवंबर को टीम इंडिया जीत के लिए एक बार फिर पूरा दमखम झोंकती हुई नजर आएगी. हालांकि फाइनल है तो जीत के लिए कंगारू टीम भी पूरी टक्कर देगी.

यह भी पढ़ें: “हम पहले हीहार गए थे..” ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी हार के बाद कप्तान टेम्बा बावुमा का बेतुका बयान, इन खिलाड़ियों को ठहराया मुजरिम

Virat Kohli team india Mohammed Shami ind vs aus World Cup 2023