Team India: ऑस्ट्रेलिया को फतह करने के बाद टीम इंडिया (Team India) कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में साउथ अफ्रीका से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है. भारतीय टीम को इस विदेश दौरे पर 3 मैचों की टी20 श्रृंखला खेलनी है. जिसके लिए भारतीय खिलाड़ी अफ्रीका के लिए उड़ान भर चुके हैं. वहां पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर टीम इंडिया का 'भारतीय संस्कृति' में जोरदार स्वागत हुआ. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया.
अफ्रीका पहुंचते ही Team India का हुआ भव्य स्वागत
भारत और साउथ अफ्रीका (SA vs IND 2023) के बीच 10 दिसंबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की टुकड़ी वहां पहुंच गई है. एयरपोर्ट पर पहुंचने पर भारतीय खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत हुआ.
इस दौरान एयरपोर्ट पर हजारों की तादात में प्रशंसक मौजूद रहे. कुछ ने तालियां बचाकर तो उनका ने नारे लगाते हुए भारतीय टीम का दिल से इस्तकबाल किया. इस दौरान भारतीय संस्कृति की भी झलक देखने को मिली. वहीं भारतीय प्लेयर भी काफी खुश नजर आए.
सूर्यकुमार यादव ने दिया खास संदेश
ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों में 4-1 से हराने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) काफी खुश होंगे. इस सीरीज में मिली जीत के बाद उनका मनोबल अफ्रीका सीरीज में काफी हाई होगा. जो उन्हें अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 में मदद करेगा.
हालांकि विदेश दौरे पर अफ्रीका टीम को चुनौती देना उनके लिए आसान नहीं होने वाला है. इस सीरीज से पहले यादव ने अफ्रीका पहुंचते ही पहला रिएक्शन दिया कि हैल्लो अफ्रीका में आपका स्वागत. उनके अलावा अन्य साथी खिलाड़ी भी मौज-मस्ती करते हुए नजर आए.
यहां देखें वीडियो..
Indian team reached South Africa...!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 7, 2023
- It's time to create history. 🇮🇳🤞pic.twitter.com/CqL1ST6mHa
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने के लिए इस बूढ़े खिलाड़ी ने संन्यास से लिया यू-टर्न, टीम को ट्रॉफी जिताने की खाई कसम