टीम इंडिया को लगा 440 वाल्ट का झटका, 1 हजार से भी ज्यादा विकेट झटकने वाले खिलाड़ी ने क्रिकेट को कहा अलविदा
Published - 04 Sep 2025, 03:36 PM | Updated - 04 Sep 2025, 04:12 PM

Table of Contents
Team India : टीम इंडिया कुछ ही दिनों में एशिया कप खेलने वाली है। यह टूर्नामेंट बस पाँच दिन बाद शुरू होने वाला है। लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही एक दिग्गज भारतीय गेंदबाज़ ने फैंस को करारा झटका दे दिया है। क्योंकि उन्होंने अचानक अपने करियर को अलविदा कह दिया है। इस खिलाड़ी ने अपने करियर में एक हज़ार से ज़्यादा विकेट लिए हैं। अब कौन है ये गेंदबाज़, आइए जानते हैं...?
Team India को लगा बड़ा झटका
टीम इंडिया (Team India) को कुछ दिन पहले ही बड़ा झटका लगा था। रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से संन्यास की घोषणा की थी। अब एक और स्टार स्पिनर ने संन्यास की घोषणा कर दी है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि आईपीएल के इतिहास में सबसे ज़्यादा हैट्रिक लेने वाला तीसरा खिलाड़ी है।
अगर आपने अब तक ध्यान नहीं दिया होगा, तो इस खिलाड़ी का नाम अमित मिश्रा (Amit Mishra Retirement) है। बल्लेबाज़ों को स्पिन की धुन पर नचाने वाले अमित मिश्रा ने 25 साल बाद क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
अमित मिश्रा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास
टीम इंडिया (Team India) के लिए खेल चुके अमित मिश्रा ने कहा, "आज मैं 25 साल बाद क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करता हूँ। यह खेल मेरा पहला प्यार, मेरा गुरु और मेरी खुशी का सबसे बड़ा स्रोत रहा है। यह सफ़र अनगिनत भावनाओं से भरा रहा है। इसने मुझे गर्व, कठिनाई, सीख और प्यार के पल दिए हैं। शुरुआती दिनों के संघर्षों और त्याग से लेकर मैदान पर बिताए अविस्मरणीय पलों तक, हर अध्याय एक ऐसा अनुभव है जिसने मुझे एक क्रिकेटर और एक इंसान के रूप में गढ़ा है।"
क्रिकेट से संन्यास लेते वक्त भावुक हुए मिश्रा
टीम इंडिया (Team India) के अमित मिश्रा ने कहा, "मेरे परिवार को उतार-चढ़ाव में मेरे साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद। साथ ही मेरे साथियों और गुरुओं को भी इस सफ़र को इतना खास बनाने के लिए धन्यवाद। इस अध्याय का अंत करते हुए, मेरा दिल कृतज्ञता और प्रेम से भर गया है। क्रिकेट ने मुझे सब कुछ दिया है और अब, मैं उस खेल को कुछ वापस देने के लिए उत्सुक हूँ जिसने मुझे वो बनाया जो मैं हूँ।"
ये भी पढिए : वर्ल्ड कप के लिए हुआ 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, 17 वर्षीय विकेटकीपर को मिला बड़ा मौका
आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज हैं अमित मिश्रा
टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने वाले मिश्रा आईपीएल इतिहास में सातवें सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं, जिन्होंने 162 मैचों में 174 विकेट लिए हैं। वह आईपीएल में तीन हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज़ हैं। उन्होंने तीन अलग-अलग टीमों के लिए खेलते हुए ये हैट्रिक लीं। अमित मिश्रा ने 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स, 2011 में किंग्स इलेवन पंजाब और 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए हैट्रिक ली।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतने विकेट ले चुके हैं दिग्गज स्पिनर
अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के लिए 22 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 35.72 की औसत से 76 विकेट लिए हैं। उन्होंने 36 एकदिवसीय मैचों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिनमें उन्होंने 23.60 की औसत से 64 विकेट लिए हैं। इस बीच, उन्होंने 2 पारियों में 5 विकेट लिए हैं। उन्होंने 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 6.31 की इकॉनमी रेट से 16 विकेट लिए हैं। वह हरियाणा की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते थे।
घरेलू क्रिकेट में लिए इतने विकेट
इसके अलावा, टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने वाले अमित मिश्रा के घरेलू क्रिकेट करियर पर नज़र डालें, तो उन्होंने प्रथम श्रेणी में 152 मैचों में 3 की इकॉनमी और 29 की औसत से कुल 535 विकेट लिए हैं। इसके अलावा, लिस्ट ए में उनके नाम 152 मैचों में कुल 252 विकेट दर्ज है। इसमें उनकी इकॉनमी 4 की रही है। टी20 में, उन्होंने 259 मैचों में कुल 285 विकेट लिए हैं। जिसमें उनकी इकॉनमी 7 की रही है।
ये भी पढिए : IPL फैंस के लिए आई बुरी खबर, लाइव मैच की एक सीट खरीदने के लिए लुटानी पड़ सकती है आधी कमाई, जानिए नया अपडेट
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर