वर्ल्ड कप 2027 से पहले टीम इंडिया को लगा झटका, रोहित शर्मा के वनडे रिटायरमेंट पर हुआ बड़ा खुलासा
Published - 10 Aug 2025, 12:28 PM | Updated - 10 Aug 2025, 12:37 PM

Table of Contents
Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी और मौजूदा वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से सुर्खियों हैं। वनडे टीम की कप्तानी हिटमैन के हाथ में होगी या नहीं? इस पर लगातार सवाल जारी है। वो टी-20 और टेस्ट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। जिसके बाद ये कहा जा रहा है कि उनके हाथ में बीसीसीआई वनडे विश्व कप की कप्तानी छीन सकता है।
अब आईसीसी वनडे विश्वकप 2027 से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का वनडे विश्वकप को लेकर क्या प्लान है? इसपर बड़ा खुलासा हुआ है। हिटमैन ने रिटायरमेंट को लेकर क्या योजना बनाई है। ये निकलकर सामने आया है। बताते चलें, विश्वकप के दौरान रोहित 40 साल के होंगे। उनकी फिटनेस और लय पर अभी से सवाल उठ रहे हैं। विश्वकप दो साल के बाद में है। ऐसे में रोहित का क्या प्लान है? इसका खुलासा हो गया है।
Rohit Sharmaके वनडे विश्वकप खेलने को लेकर हुआ खुलासा!
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी कैप्टेसी में भारतीय टीम को साल 2023 विश्वकप के फाइनल में पहुंचाया था। अब हिटमैन टी-20 और टेस्ट में रिटायरमेंट ले चुके हैं। जिसके बाद से ही उनकी वनडे रिटायरमेंट पर सवाल किया जा रहा है, तो अब उनके बचपन के कोच ने खुलासा किया है कि रोहित वनडे विश्वकप में जीत के बाद रिटायरमेंट का प्लान कर रहे हैं। रोहित शर्मा को बचपन के कोच ने एक बातचीत के दौरान कहा कि
"जब रोहित ने टी20ई से संन्यास लिया, तो उन्होंने टेस्ट और वनडे से संन्यास नहीं लिया क्योंकि वो अभी भी डब्ल्यूटीसी और वनडे विश्व कप जीतना चाहते थे, जो हम 2023 में हार गए थे। दुर्भाग्य से, हम 2025 डब्ल्यूटीसी फाइनल में नहीं पहुंच सके, इसलिए उन्होंने टेस्ट से संन्यास ले लिया। अब, उनका एकमात्र लक्ष्य वनडे खेलना और 2027 विश्व कप जीतना है, जिसके बाद वो संन्यास लेने की योजना बना रहे हैं।"
विश्वकप में 40 साल के Rohit Sharma के खेलने पर GG ने क्या कहा
आईसीसी वनडे विश्वकप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मौजूदगी होगी या नहीं? ये सवाल अक्सर दिग्गजों से पूछा जाता है। तो अब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने ये साफ कर दिया है कि साल 2027 वर्ल्ड कप को लेकर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा। अभी वो टी-20 विश्वकप पर फोकस करना चाहते हैं। गौतम गंभीर ने कहा था कि
'हमारे पास उससे पहले एक टी20 वर्ल्ड कप है, जो अगले साल फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होगा। फिलहाल पूरा फोकस उसी पर है। नवंबर-दिसंबर 2027 अब भी ढाई साल दूर है। अगर आप प्रदर्शन करते रहते हैं, तो उम्र सिर्फ एक नंबर है।'
वनडे में रोहित बना चुके हैं 11 हजार से ज्यादा रन
रोहित शर्मा ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले ही टेस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। इससे पहले तक उनके टेस्ट में खेलने की उम्मीद जताई जा रही थी। वहीं, साल 2023 में टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम के जीत दिलाने के बाद रोहित-विराट और जडेजा ने टी-20 से संन्यास ले लिया था। अब कहा जा रहा है कि वनडे में हिटमैन टीम को खिताब जिताकर रिटायरमेंट लेना चाहते हैं।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के वनडे करियर की बात करें, तो उनके रिकॉर्ड्स बेहद शानदार है। उन्होंने वनडे में 273 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 11168 रन निकले हैं। वनडे में हिटमैन ने 32 सेंचुरी के साथ ही 58 हाफ सेंचुरी भी बनाई है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 के फाइनल में भी पहुंची थी। हालांकि, वहां पर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के सामने हार का सामना करना पड़ा था।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर