IND vs BAN: भारतीय क्रिकेटर्स इस समय पूरी तरह से व्यस्त है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टी20 और टेस्ट सीरीज खेली जा रही है तो घरेलू स्तर पर लगातार टूर्नामेंट्स का आयोजन किया जा रहा है। भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज शुरु हो चुकी है। जल्द ही रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) की शुरुआत भी होने वाली है।
इसी बीच खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबरें भी सामने आने लगी है। हाल ही में शिबम दुबे (Shuivam Dube) चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे। अब एक और खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर है। जिसके चलते ये खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी के शुरुआती मुकाबलों में नहीं खेल पाएगा।
यह भी पढ़ेंः Team India ने टी20 क्रिकेट में किया बड़ा धमाका, बांग्लादेश को पीटकर की पाकिस्तान के इस रिकॉर्ड की बराबरी
IND vs BAN सीरीज के बीच चोटिल हुआ स्टार तेज गेंदबाज
टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) चोटिल हो गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उनका टीम में चयन नहीं हुआ था लेकिन इस चोट के कारण वो अपनी टीम जम्मू-कश्मीर के लिए रणजी ट्रॉफी के शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे। रिपोर्ट्स की माते तो उन्हें कूल्हे (हिप) में चोट लगी है। ये चोट इतनी ज्यादा है कि उन्हें अगले 6-7 हफ्तों के लिए क्रिकेट से दूर होना पड़ सकता है। इससे पहले भी चोटिल होने के कारण उन्हें क्रिकेट फील्ड से दूर रहना पड़ा है।
जम्मू-कश्मीर की टीम को लगा झटका
उमरान मलिक का चोटिल होना जम्मू-कश्मीर की टीम के लिए बड़ा झटका है। उमरान रणजी में इस टीम के सबसे प्रमुख गेंदबाजो में से एक है। रिपोर्ट्स की माने तो उमरान को रणजी ट्रॉफी के शुरुआती 5 मुकाबलों से बाहर बैठना पड़ सकता है। बता दें कि इस बार रणजी ट्रॉफी को दो अलग-अलग चरणों में आयोजित किया जा रहा है, जिसका पहला फेज 11 अक्टूबर से शुरु होगा। जबकि 13 अक्टूबर से इस चरण के आखिरी मुकाबलों की शुरुआत हो जाएगी। इस दौरान हर टीम अपने-अपने ग्रुप में 5-5 मैच खेलेगी। इसके बाद 23 जनवरी से इस सीजन का दूसरा फेज शुरू होगा।
2023 के बाद से नहीं हुई वापसी
टीम इंडिया के लिए उमरान मलिक ने अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल जुलाई, 2023 में खेला था। इसके बाद चोट और आउट ऑफ फॉर्म होने के कारण टीम से बाहर होना पड़ा। ये गेंदबाज भारत के लिए 10 वनडे और 8 टी20 मुकाबले खेल चुका है जिसमें उनके नाम 13 वनडे और 11 टी20 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा आईपीएल में उमरान 29 विकेट चटका चुके हैं।
यह भी पढ़ेंः Virender Sehwag का भी गुरु निकला ये भारतीय बल्लेबाज, छक्के-चौकों की झड़ी लगाकर टेस्ट में कुटें 200 से रन