ओवल टेस्ट के लिए टीम इंडिया को मिला नया उप-कप्तान, शुभमन के डिप्टी का रोल निभाएंगे ये स्टार बल्लेबाज
Published - 29 Jul 2025, 03:09 PM | Updated - 29 Jul 2025, 11:36 PM

Oval Test : भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज बड़े ही रोमांचक मूड पर आ खड़ी हुई है. मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारत के पास अभी भी सीरीज को 2-2 से बराबर कराने का एक चांस है. भारत ओवल टेस्ट (Oval Test) जीत जाता है तो इंग्लैंड टेस्ट सीरीज जीतने का सपना अधूरा रह जाएगा.
लेकिन, इससे पहले भारतीय खेमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि ओवल टेस्ट (Oval Test) में नया उपकप्तान मिल सकता है जो शुभमन गिल के मैदान छोड़ने पर मोर्चा संभाल सकते हैं. आइए आपको बताते हैं उस प्लेयर के बारे में...
Oval Test में टीम इंडिया को मिलेगा नया उपकप्तान
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 31 जुलाई को ओवल (Oval Test) में आखिरी मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में कप्तान के रूप में शुभमन गिल होंगे. लेकिन उनका डिप्टी कौन होगा? इस पर सबकी नजर रहेंगी. क्योंकि टेस्ट सीरीज में उपकप्तान की भूमिका निभा रहे उपकप्तान मैनचेस्टर टेस्ट में चोटिल हो गए. जिसकी वजह से पंत इंग्लैंड दौरे से रूल्ड आउट हो चुके हैं.
ऐसे में ओवल टेस्ट (Oval Test) में कप्तान का किरदार कौन अदा करेगा. बता दें कि केएल राहुल (KL RahuL) को ओवल टेस्ट में उपकप्तान के रूप में देखा सकता है. दरअसल मैनचेस्ट टेस्ट पहली पारी में पंत चोटिल होकर मैदान से बाहर चल गए थे तो केएल राहुल को वाइस कैप्टन के रूप में देखा गया. ऐसे में लोकेश राहुल ओवल टेस्ट में भी इस किरदार को निभाते हुए नजर आ सकते हैं.
टेस्ट प्रारूप में उपकप्तान क्यों होता है जरूरी ?
टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ियों की ही नहीं बल्कि कप्तान और उपकप्तान की भी अग्नी परीक्षा होती है. टेस्ट में प्रत्येक दिन कम से कम 90 ओवर फेंके जाते हैं. वहीं अमूमन 7.5 घंटे का खेल होता है. इस दौरान कप्तान का कन्टीन्यू मैदान पर बने रहना मुश्किल होता है. अगर कप्तान मैदान से बाहर जाता है तो उपकप्तान ही पूरी जिम्मेदारी संभालनी होती है जब तक कप्तान लौटकर दोबारा मौदान पर वापसी ना आ जाए.
ऐसे में ओवल टेस्ट (Oval Test) में भारत को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बाहर होने पर केएल राहुल के रूप में नया उपकप्तान मिल सकता है जो मैदान पर गिल के साथ वाइस कप्तान की भूमिका अदा कर सकते हैं. केएल राहुल अनुभवी खिलाड़ी हैं भारत के लिए टेस्ट प्रारूप में कप्तानी भी कर चुके हैं. उन्होंने साल 2022 में विराट कोहली की जगह साउथ अफ्रीका खिलाफ टेस्ट सीरीज में कैप्टन का रोल अदा किया था.
शानदार फॉर्म में है केएल राहुल
इंग्लैंड दौरे पर केएल राहुल शानदार फॉर्म में नजर आए हैं. उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की. केएल राहुल मैनचेस्टर में 90 की पारी खेलकर इंग्लैंड को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. 4 टेस्ट की 8 पारियों में 68.42 की उम्दा औसत के सथ 511 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं
. इस के साथ वह इस दौरे पर बतौर सलामी बल्लेबाज एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में सुनील गावस्कर को भी पीछे छोड़ सकते हैं. जिन्होंने 542 रन बनाए हैं. ऐसे में ओवल टेस्ट (Oval Test) में केएल राहुल गावस्कर यह रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर