टीम इंडिया को मिला नया स्पॉन्सर, इस कंपनी के साथ किया कॉन्ट्रैक्ट, हर मैच के लिए मिलेंगे इतने रुपए

Published - 16 Sep 2025, 05:22 PM | Updated - 24 Oct 2025, 07:52 PM

Team India

Team India : क्रिकेट का रोमांच इन दिनों एशिया कप 2025 की वजह से अपने चरम पर है। दुबई और अबू धाबी में खेले जा रहे मुकाबले दर्शकों को बांधे हुए हैं।

इसी बीच क्रिकेटप्रेमियों के लिए एक और बड़ी खबर सामने आई है। टीम इंडिया (Team India) की नीली जर्सी, जिस पर कुछ समय से किसी भी ब्रांड का लोगो नहीं दिख रहा था, अब फिर से चमकने वाली है।

बीसीसीआई को नया जर्सी स्पॉन्सर मिल गया है और यह करार पिछले सभी डील्स से ज्यादा रकम वाला बताया जा रहा है।

एशिया कप के बीच बीसीसीआई को मिली बड़ी डील

भारतीय क्रिकेट (Team India) टीम फिलहाल एशिया कप 2025 में व्यस्त है, जहां दुबई और अबू धाबी में मुकाबले खेले जा रहे हैं। लेकिन इस दौरान एक खास बात सबने नोटिस की – टीम इंडिया बिना किसी जर्सी स्पॉन्सर के मैदान पर उतरी। खिलाड़ियों की नीली जर्सी पर कोई भी ब्रांडिंग नहीं थी। इसी बीच यह खबर आई कि अब अपोलो टायर्स टीम इंडिया का नया जर्सी स्पॉन्सर बनने जा रहा है।

ड्रीम 11 की जगह अपोलो टायर्स

पिछले कुछ समय से टीम इंडिया (Team India) की जर्सी पर ड्रीम 11 का लोगो दिखाई देता था। ड्रीम 11 ने जुलाई 2023 में बीसीसीआई के साथ एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और Byju’s को रिप्लेस किया था। लेकिन भारत सरकार ने हाल ही में सट्टेबाजी और गेमिंग से जुड़े ऐप्स पर सख्ती दिखाई और नए नियम लागू किए।

इससे ड्रीम 11 का बिजनेस सीधे प्रभावित हुआ और उसने बीसीसीआई के साथ अपनी डील खत्म कर दी। इस तरह भारतीय टीम बिना किसी स्पॉन्सर के साथ एशिया कप 2025 खेल रही हैं।

कितना बड़ा है नया करार?

अब अपोलो टायर्स ने इस खाली जगह को भर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कंपनी बीसीसीआई को हर मैच के लिए 4.5 करोड़ रुपये देगी। यानी कि ड्रीम 11 से लगभग 50 लाख रुपये ज्यादा। इससे पहले ड्रीम 11 का करार 4 करोड़ रुपये प्रति मैच का था। तीन साल के इस कॉन्ट्रैक्ट के दौरान भारत को करीब 130 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं, जिसका मतलब है कि बीसीसीआई को कुल मिलाकर 579 करोड़ रुपये मिलेंगे।

किन्हें हराकर मिली जीत?

इस बार की बोली बेहद दिलचस्प रही। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार अपोलो टायर्स के अलावा कैनवा और जेके टायर्स ने भी टीम इंडिया (Team India) की जर्सी स्पॉन्सर बनने में दिलचस्पी दिखाई थी। यही नहीं, बिरला ऑप्टस पेंट्स ने भी शुरुआती स्तर पर रेस में शामिल होने की इच्छा जताई थी। लेकिन बोली में उतरे बिना ही उन्होंने किनारा कर लिया। ऐसे में अपोलो टायर्स ने बाकी दावेदारों को पछाड़ते हुए बड़ा करार अपने नाम कर लिया।

Team India: भारतीय टीम की जर्सी पर कब दिखेगा नया लोगो?

हालांकि अभी एशिया कप 2025 के दौरान भारतीय टीम (Team India) की जर्सी बिना किसी स्पॉन्सर के है। माना जा रहा है कि इस टूर्नामेंट के बाद अपोलो टायर्स का लोगो टीम इंडिया की आधिकारिक जर्सी पर नजर आएगा। यानी आने वाली सीरीज और टूर्नामेंट्स में भारतीय खिलाड़ियों की नीली जर्सी पर अपोलो की ब्रांडिंग साफ दिखाई देगी।

बोली की शर्तें

यह भी जानना जरूरी है कि बीसीसीआई ने इस बार बोली प्रक्रिया में कई कंपनियों को बाहर रखा था। 2 सितंबर को जारी की गई प्रेस रिलीज में बोर्ड ने साफ कर दिया था कि गेमिंग, बेटिंग, क्रिप्टो और तंबाकू से जुड़ी कंपनियां स्पॉन्सरशिप के लिए आवेदन नहीं कर सकतीं। इसके अलावा बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और स्पोर्ट्स वियर बनाने वाली कंपनियों को भी इस प्रक्रिया में शामिल होने से मना किया गया था।

महिला क्रिकेट टीम पर क्या असर?

पुरुष टीम की तरह भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी हाल ही में बिना किसी जर्सी स्पॉन्सर के उतरी थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज में महिला टीम की जर्सी पर भी कोई लोगो नहीं था। अब देखना होगा कि महिला टीम (Team India) आगामी वर्ल्ड कप में अपोलो टायर्स के साथ मैदान पर उतरेगी या बीसीसीआई उनके लिए अलग से कोई डील करेगी।

Team India की ड्रीम 11 की पुरानी डील

ड्रीम 11 का करार भी किसी से कम नहीं था। जुलाई 2023 में कंपनी ने 358 करोड़ रुपये की डील साइन की थी, जिसमें भारतीय पुरुष टीम, महिला टीम, अंडर-19 और इंडिया-ए टीम की जर्सी स्पॉन्सरशिप शामिल थी। कंपनी ने तब Byju’s को रिप्लेस किया था और अपनी ब्रांड वैल्यू को काफी ऊंचा किया।

लेकिन नए कानूनों ने उनके लिए मुश्किल खड़ी कर दी। अनुबंध के मुताबिक, ऐसे हालात में कंपनी को बीसीसीआई को कोई पेनल्टी नहीं देनी होगी।



ये भी पढ़े : बांग्लादेश के साथ होने वाली ODI सीरीज के लिए ढाका रवाना होंगे ये 16 भारतीय खिलाड़ी, रोहित कप्तान गिल उपकप्तान

Tagged:

indian cricket team teamindia Indian Cricket New Sponsor Apollo Tyres
CA News Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

टीम इंडिया का नया जर्सी स्पॉन्सर अपोलो टायर्स बना है। यह करार तीन साल यानी 2027 तक के लिए किया गया है।

अपोलो टायर्स बीसीसीआई को हर मैच के लिए लगभग 4.5 करोड़ रुपये देगा, जो पिछली डील (ड्रीम 11) से 50 लाख रुपये ज्यादा है।
GET IT ON Google Play