टीम इंडिया को मिल गया नया हेड कोच, एशिया कप 2025 से पहले गौतम गंभीर की बोर्ड करने जा रहा छुट्टी

Published - 18 Aug 2025, 09:07 AM | Updated - 18 Aug 2025, 09:29 AM

Team India Gets New Head Coach Gautam Gambhir Is Going To Leave Board Before Asia Cup 2025 1

भारतीय टीम (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर के पास इस समय टीम इंडिया को एशिया कप जिताने की चुनौती है। इंग्लैंड के खिलाफ कोच गंभीर की रणनीति पूरी तरह से सफल नहीं हो सकी थी, जिसके चलते टीम ने सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया था। अब उन्हें टीम इंडिया को एशिया कप में जीत दिलाना है।

इसी बीच भारतीय टीम (Team India) के नए हेड कोच को लेकर बात शुरू हो गई है। गौतम गंभीर का नाम रोहित-विराट की रिटायरमेंट के बाद काफी आलोचना में रहा था। अब भारतीय टीम के एक खिलाड़ी ने गौतम गंभीर के स्थान पर टीम के कोच को लेकर बड़ी बात कह दी है। क्या है पूरी खबर? कौन बन सकता है भारतीय टीम का कोच? जानिए...

ये भी पढ़ें- आर अश्विन के युग में पैदा होने की इस खिलाड़ी को मिली सजा, 600 विकेट लेने का रखता था दम

ये दिग्गज बन सकता है Team India का हेड कोच!

Team India Gets New Head Coach Gautam Gambhir Is Going To Leave Board Before Asia Cup 2025

वर्तमान में भारतीय टीम (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) हैं। लेकिन हाल ही में एक बातचीत के दौरान टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने भारत के हेड कोच पद को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) भारतीय टीम के हेड कोच बन सकते हैं।

दरअसल, ईएसपीएनक्रिकइन्फो पर बात करते हुए चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) से जब पूछा गया कि उनका कौन सा साथी भारत का कोच बन सकता है, तो इसके जवाब में उन्होंने बिना किसी संकोच के रविचंद्रन अश्विन का नाम लिया।

गौतम गंभीर की जगह लेने की बढ़ी संभावनाएं!

चेतेश्वर पुजारा द्वारा भारतीय टीम (Team India) के पूर्व गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को लेकर दिए इस बयान के बाद से कहा जा रहा है कि वो गौतम गंभीर के बाद टीम इंडिया को हेड कोच बन सकते हैं। हाल ही में राहुल द्रविड़ ने भी अश्विन की काफी तारीफ की थी। मौजूदा समय में हेड कोच गौतम गंभीर हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की है।

अब उनके बाद एशिया कप, अगले साल टी-20 विश्वकप और फिर साल 2027 में वनडे विश्वकप जीतने की चुनौती है। साथ ही इस दौरान वो आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में भी टीम के लिए रणनीति बना रहे हैं। साल 2027 वनडे विश्वकप के बाद दिग्गज का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होगा। अब पुजारा के बयान के बाद गौतम गंभीर के बाद रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के कोच बनने की उम्मीद जताई जा रही है।

शानदार है अश्विन के रिकॉर्ड, देश के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज

भारतीय टीम (Team India) के गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन देश के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। अनिल कुंबले के बाद उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 765 विकेट अपने नाम किए हैं। वो भारत के लिए 106 टेस्ट मैचों की 200 पारियों में 537 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान दिग्गज ने 25 बार चार विकेट हॉल और 37 बार 5 विकेट हॉल लिया है। सिर्फ गेंदबाजी से ही नहीं, उन्होंने टेस्ट में 6 शतक और 14 अर्धशतक भी लगाए हैं।

वहीं, वनडे की बात करें, तो दिग्गज ने 116 मैचों में 156 शिकार किए हैं। साथ ही उन्होंने 65 टी20 मैचों में 72 विकेट लिए हैं। वो देश के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। इस साल आईपीएल में वो सीएसके का हिस्सा थे। आईपीएल में उन्होंने 221 मैचों में 187 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। अगर भविष्य में बीसीसीआई खिलाड़ी को हेड कोच को पद देती है, तो इसमें हैरानी वाली बात नहीं होगी। दिग्गज ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान इंटरनेशनल करियर से रिटायरमेंट ली थी।

ये भी पढ़ें- अब भारत दौरे पर आएगी कीवी टीम, रोहित-गिल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी होगा कप्तान-उपकप्तान, 3 ODI के लिए टीम इंडिया आई सामने

Tagged:

team india Gautam Gambhir Ravichandran Ashwin bcci cheteshwar pujara cricket news
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

गौतम गंभीर 2027 ODI वर्ल्ड कप तक भारतीय कोच बने रहेंगे।

रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए 106 टेस्ट मैचों की 200 पारियों में 537 विकेट लिए हैं। सिर्फ गेंदबाजी से ही नहीं, उन्होंने टेस्ट में 6 शतक और 14 अर्धशतक भी लगाए हैं।

रविचंद्रन अश्विन एक भारतीय क्रिकेटर हैं। वह दाएं हाथ के ऑफ स्पिन गेंदबाज और निचले क्रम के बल्लेबाज हैं। उन्हें सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक माना जाता है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया और 2011 क्रिकेट विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले भारतीय टीम का हिस्सा थे। आईपीएल में वो चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं।