वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को मिला नया कप्तान, सिर्फ 7 शतक लगाने वाले बैटर को सौंपी गई कप्तानी

Published - 05 Aug 2025, 09:12 PM | Updated - 05 Aug 2025, 09:25 PM

वर्ल्ड कप के लिए Team India को मिला नया कप्तान, सिर्फ 7 शतक लगाने वाले बैटर को सौंपी गई कप्तानी

रोहित शर्मा टेस्ट और टी20 प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. उनके पास केवल वनडे कैप्टेंसी बची है. ऐसे में अब टीम इंडिया (Team India) को शुभमन गिल के रूप में टेस्ट प्रारूप में नया कप्तान मिला है. वहीं अगले साल टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन होना है. जबकि साल 2027 में वनडे विश्व कप खेला जाएगा. इन ICC टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) का कप्तान कौन होगा ?

उसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे, वर्ल्ड कप में कप्तान बनाए बजाने को लेकर तस्वीर लगभग पूरी तरह से साफ हो चुकी है. BCCI सिर्फ 7 शतक लगाने वाले खिलाड़ी को टीम इंडिया में (Team India) बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकता है. आइए आपको बताते उस प्लेयर के बारे में...

वर्ल्ड कप में Team India का ये खिलाड़ी होगा कप्तान

भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 (ICC Womens World Cup 2025) की मेजबानी करेंगे। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 30 सितंबर से शुरू होगा और एकदिवसीय प्रारूप में खेला जाएगा। भारतीय महिला टीम इस मार्की टूर्नामेंट की तैयारियों में जुट चुकी है और घरेलू मैदान पर खेलने का लाभ उठाने के इरादे से उतरने वाली है।

भारतीय टीम (Team India) की कमान एक बार फिर हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को सौंपी जा सकती है। अनुभवी बल्लेबाज 2018 से राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व कर रही हैं। उनकी कप्तानी में अब तक टीम (Team India) ने चार वैश्विक टूर्नामेंट खेले हैं। इनमें से एक में भारत फाइनल में जगह बना पाया, जबकि दो बार सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

इसके अलावा साल 2022 के वर्ल्ड में ग्रुप स्टेज में टीम को बाहर होना पड़ गया था। हालांकि, इस बार विश्व कप के कुछ मुकाबले भारतीय सरजमीं पर होंगे, ऐसे में हरमनप्रीत के पास सुनहरा अवसर होगा कि वह टीम (Team India) को ऐतिहासिक सफलता दिलाएं। अपनी कप्तानी में वह पहली बार कोई आईसीसी खिताब जीतने की पूरी कोशिश करेंगी।

Harmanpreet Kaur ने वनडे फॉर्मेट में लगाए हैं 8 शतक

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने भारत के लिए वनडे करियर की शुरुआत साल 2009 में की थी। अपने 16 वर्षों के लंबे अंतरराष्ट्रीय सफर में उन्होंने अब तक 149 एकदिवसीय मुकाबलों में हिस्सा लिया है। इन मैचों की 129 पारियों में उन्होंने 37 की औसत से कुल 4069 रन बनाए हैं।

इस दौरान उनके खाते में 7 शतकों के साथ-साथ 19 अर्धशतक भी दर्ज हैं। अपनी लगातार विस्फोटक बल्लेबाजी और प्रभावशाली प्रदर्शन से वह भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में महत्वपूर्ण स्थान हासिल करने में सफल रही हैं। लिहाजा, अब हरमनप्रीत कौर से आईसीसी वनडे विश्व कप 2025 में बल्ले और कप्तानी दोनों में धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

हरमनप्रीत कौर द्वारा कप्तानी किए गए ICC टूर्नामेंट्स

वर्षटूर्नामेंटप्रारूपमेज़बान देशभारत का प्रदर्शन
2018ICC Women's T20 World CupT20Iवेस्ट इंडीजसेमीफाइनल (हार बनाम इंग्लैंड)
2020ICC Women's T20 World CupT20Iऑस्ट्रेलियाफाइनलिस्ट (हार बनाम ऑस्ट्रेलिया)
2022ICC Women's ODI World CupODIन्यूजीलैंडग्रुप स्टेज में बाहर
2023ICC Women's T20 World CupT20Iसाउथ अफ्रीकासेमीफाइनल (हार बनाम ऑस्ट्रेलिया)
2025ICC Women's ODI World Cup (आगामी)ODIभारतकप्तान के रूप में संभावित

ICC Womens World Cup 2025: भारत का संभावित स्क्वाड

क्रमखिलाड़ीभूमिका
1स्मृति मंधाना (VC)ओपनर बल्लेबाज
2शेफाली वर्माओपनर बल्लेबाज
3जेमिमा रॉड्रिग्सटॉप ऑर्डर बल्लेबाज
4हरमनप्रीत कौर (C)मिडिल ऑर्डर / ऑलराउंडर
5ऋचा घोषविकेटकीपर बल्लेबाज
6दीप्ति शर्माऑलराउंडर
7पूजा वस्त्राकरऑलराउंडर
8अमनजोत कौरऑलराउंडर
9देविका वैद्यऑलराउंडर / स्पिनर
10राजेश्वरी गायकवाड़लेफ्ट आर्म स्पिनर
11राधा यादवस्पिनर
12रेणुका सिंह ठाकुरतेज गेंदबाज
13मेघना सिंहतेज गेंदबाज
14अनुष्का शर्मायुवा पेसर
15तानिया भाटियाबैकअप विकेटकीपर

ICC Womens World Cup 2025: भारत का पूरा शेड्यूल

मैच संख्यातारीखमुकाबलास्थान
130 सितम्बरभारत vs न्यूजीलैंडबेंगलुरु
23 अक्टूबरभारत vs पाकिस्तानदिल्ली
37 अक्टूबरभारत vs बांग्लादेशकोलकाता
411 अक्टूबरभारत vs ऑस्ट्रेलियामुंबई
515 अक्टूबरभारत vs श्रीलंकापुणे
619 अक्टूबरभारत vs इंग्लैंडचेन्नई
723 अक्टूबरभारत vs दक्षिण अफ्रीकाअहमदाबाद

सेमीफाइनल और फाइनल की तारीखें

  • सेमीफाइनल 1: 28 अक्टूबर 2025 – मुंबई

  • सेमीफाइनल 2: 29 अक्टूबर 2025 – कोलकाता

  • फाइनल: 2 नवंबर 2025 – अहमदाबाद

यह भी पढ़े : ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 मैचों के लिए टीम का हुआ ऐलान, IPL में खेले सिर्फ 1 खिलाड़ी को 16 सदस्यीय दल में मौका

Tagged:

indian women cricket team bcci harmanpreet kaur ICC Womens World Cup 2025
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर