Suresh Raina: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना भारतीय क्रिकेट में एक जाना पहचाना नाम हैं. उन्होंने टीम इंडिया को मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए कई मैच जिताए हैं. साथ ही जरूरत पड़ने पर वह गेंदबाजी भी करते थे, हालांकि उनके संन्यास के बाद टीम इंडिया को उनके जैसा खिलाड़ी नहीं मिल सका. लेकिन लगता है कि टीम इंडिया की ये तलाश अब खत्म हो गई है. टीम इंडिया को सुरेश रैना (Suresh Raina) जैसा बल्लेबाज मिल गया है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी.
भारत को मिला Suresh Raina जैसा खतरनाक खिलाड़ी
दरअसल, टीम इंडिया को सुरेश रैना (Suresh Raina) के रूप में जो खिलाड़ी मिला है वह कोई और नहीं बल्कि तिलक वर्मा हैं. आपको बता दें कि इस युवा बल्लेबाज ने अपने हालिया प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है. पहले टी20 में तिलक वर्मा ने 22 गेंदों में 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से 39 रन की तूफानी पारी खेली. हालांकि ये सिर्फ एक ट्रेलर था. दूसरे मैच में उनके बल्ले से तहलका मच गया. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 में वर्मा ने 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 51 रन की शानदार पारी खेली.
तिलक वर्मा ने अपने मंसूबे कर दिए साफ
ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि भले ही भारतीय टीम सीरीज में लगातार दो मैच हार गई हो, लेकिन तिलक वर्मा के रूप में टीम इंडिया को एक और सुरेश रैना (Suresh Raina) मिल गए हैं. बता दें कि रैना भी पहली गेंद से ही गेंदबाजों पर हावी हो जाते थे और तिलक भी कुछ ऐसा ही कर रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में उन्होंने पहली तीन गेंदों पर दो छक्के लगाकर अपने मंसूबे साफ कर दिए.
तिलक वर्मा का ऐसा रहा है करियर
गौरतलब है कि तिलक वर्मा को भी सुरेश रैना (Suresh Raina) का बेहतर विकल्प कहा जा रहा है क्योंकि वह भी रैना की तरह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. दूसरे, वर्मा को देखकर ऐसा लगता है कि उनके अंदर खेल की काफी समझ है. 20 साल का यह बल्लेबाज अच्छी तरह जानता है कि उसे कब गेंदबाजों पर हावी होना है और कब अपने बल्ले पर नियंत्रण रखना है.
इसके अलावा तिलक वर्मा के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में 25 मैचों में 38.95 की औसत से 740 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं.