भारत को मिला मिशेल स्टार्क जैसा खतरनाक गेंदबाज, सिर्फ 2 मैचों में लिए 8 विकेट, जल्द टीम इंडिया करेगा डेब्यू

author-image
Nishant Kumar
New Update
Team India , Mitchell Starc , Harshit Rana

Mitchell Starc : ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं। वे क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में एक बेहतरीन और अनुभवी खिलाड़ी हैं। लेकिन टेस्ट और वनडे क्रिकेट में उनके खिलाफ रन बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है।

उनकी सटीक लाइन लेंथ गेंदबाजी और 150 किलोमीटर रफ्तार गेंदबाजी के साथ स्विंग से बल्लेबाज को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। साथ ही वे निचले क्रम में आकर सहज बल्लेबाजी करते हैं। अब भारत को भी एक ऐसा धुरंधर गेंदबाज मिल गया है। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

टीम इंडिया को मिला Mitchell Starc जैसा गेंदबाज

  • आपको बता दें कि जिस खिलाड़ी को भारत का मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) कहा जा रहा है, वो कोई और नहीं बल्कि युवा गेंदबाज हर्षित राणा हैं।
  • हर्षित भले ही अभी युवा हों। लेकिन उनकी गेंदबाजी काफी शानदार है। वे स्टार्क की तरह बाएं हाथ के गेंदबाज तो बिल्कुल नहीं हैं।
  • लेकिन उनकी गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज से मिलती जुलती है। वे उन्हीं की तरह आक्रामक और शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।

हर्षित राणा ने लिए 8 विकेट

  • हर्षित राणा की शानदार गेंदबाजी का अंदाजा उनके हालिया प्रदर्शन को देखकर लगाया जा सकता है। मालूम हो कि हर्षित इस समय दलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं। पहले मैच में उन्होंने 4 विकेट लिए थे। दूसरे राउंड के मैच में उन्होंने एक पारी में 4 विकेट लिए थे।
  • अभी दूसरी पारी खेली जानी बाकी है, जिस तरह से वह फॉर्म में हैं। उम्मीद है कि वह दो या तीन विकेट जरूर लेंगे। देखना होगा कि उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा, इस पर सभी की नजर रहेगी। अगर वह टीम इंडिया में डेब्यू करते हैं तो जल्द ही भारत को उनके फॉर्म में मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) जैसा खिलाड़ी मिल जाएगा।

स्टार्क ने आईपीएल में हर्षित राणा की मदद की

  • गौरतलब है कि हर्षित राणा और मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) आईपीएल 2024 में एक साथ खेले थे। इस दौरान हर्षित ने कहा था कि स्ट्रोक से उन्हें बल्लेबाजी में मदद मिली है।
  • हर्षित के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 13 मैचों में कुल 19 विकेट लिए

ये भी पढ़ें : दिलीप ट्रॉफी में दनादन रन बनाकर इस खिलाड़ी ने फिर खटखटाया टीम का दरवाजा, अब मजबूरन अगरकर देंगे मौका

team india mitchell starc harshit rana duleep trophy 2024