Jasprit Bumrah : भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच जारी है। इस मैच में टीम इंडिया के तूफानी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का कहर देखने को मिला। उन्होंने पहली पारी में चार अहम विकेट चटकाए। उनके साथ एक और गेंदबाज का भी कहर देखने को मिला, जिसकी गेंदबाजी को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत को बुमराह जैसा एक और लीथल प्रतिभाशाली गेंदबाज मिल गया है। इस गेंदबाज की हालिया गेंदबाजी को देखकर कहा जा रहा है कि आखिर कौन है यह गेंदबाज, आइए आपको बताते हैं
भारत को मिला Jasprit Bumrah जैसा गेंदबाज
आपको बता दें कि एक तरफ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah )ने 4 विकेट लेकर अपने प्रदर्शन से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। बंगाल के आकाश दीप ने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी घातक गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया। आकाश ने इस मैच की पहली पारी में लगातार दो गेंदों पर दो विकेट चटकाए। मालूम हो कि आकाश ने भारत के लिए अब तक सिर्फ दो मैच खेले हैं। उन्होंने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें मैच में भारत के लिए डेब्यू किया था। उस डेब्यू मैच में ही उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया था।
आकाश दीप ने 2 विकेट लिए
आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में तीन विकेट लिए। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने दो विकेट लिए। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने दोनों विकेट बोल्ड के जरिए लिए। आपको बता दें कि गेंदबाज के तौर पर आकाश की खासियत स्विंग है। खासकर उनकी इनस्विंग गेंदबाजी काफी खतरनाक होती है, जिसका जवाब देना बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल हो जाता है। यही वजह है कि आकाश की तुलना जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah ) से की जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुने जाएंगे आकाश
गौरतलब है कि टीम इंडिया को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां वह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में आकाश दीप का चुना जाना तय है। साथ ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका प्रदर्शन देखने लायक होने वाला है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के मैदान तेज गेंदबाजों के लिए काफी फायदेमंद हैं। अगर उन मैदानों पर आकाश का प्रदर्शन अच्छा रहा, तो टीम इंडिया में उनकी जगह पक्की होना तय है।।