मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, सुपरस्टार गेंदबाज हुआ चोटिल
Published - 18 Jul 2025, 09:48 AM | Updated - 18 Jul 2025, 09:57 AM

Table of Contents
मेनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) ने कमर कस ली है। मुकाबले से पहले शुभमन गिल एंड कंपनी नेट्स में जमकर अभ्यास करती नजर आई। गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ने ही प्रैक्टिस सेशन में खूब पसीना बहाया।
लेकिन इस बीच अब भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। प्रैक्टिस के दौरान टीम का स्टार खिलाड़ी इंजर्ड हो गया है, जिसके चलते उसे अगले मैच के लिए अनुपलब्ध रहना पड़ सकता है। इस क्रिकेटर का चोटिल होना भारतीय टीम (Team India) के लिए किसी तगड़े झटके से कम नहीं है।
Team India को लगा तगड़ा झटका
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही रोमांचक टेस्ट सीरीज अब अपने चौथे पड़ाव पर पहुंच चुकी है। 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाने वाला यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए करो या मरो की स्थिति लेकर आया है।
एजबेस्टन में जीत के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) एंड कंपनी को लॉर्ड्स में हार झेलनी पड़ी थी। सीरीज में 1-2 से पिछड़ी हुई टीम इंडिया को इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी ताकि वे सीरीज में अपनी उम्मीदें जीवित रख सकें। हालांकि, इस अहम मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया (Team India) को एक बड़ा झटका लगा है।
Team India का स्टार खिलाड़ी हुए चोटिल
टीम इंडिया (Team India) के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए हैं, जिससे उनकी चौथे टेस्ट में खेलने की संभावनाओं पर पानी फिर गया है। यह चोट ऐसे समय में आई है जब जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण चौथे टेस्ट में उनके आराम करने की अटकलें लगाई जा रही थीं। भारतीय टीम ने गुरुवार को मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट के लिए जमकर अभ्यास किया। इस दौरान अर्शदीप सिंह गेंद रोकने की कोशिश में चोटिल हो गए। उनकी उंगली में कट लग गया, जिसकी गंभीरता का आकलन मेडिकल टीम कर रही है।
Team India के कोच ने दिया अपडेट
भारतीय टीम (Team India) के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोएशे ने मेनचेस्टर टेस्ट से पहले अर्शदीप सिंह की इंजरी का अपडेट दिया है। उन्होंने कहना है कि अगर उनके हाथों पर टांके आते हैं तो वो टीम के लिए अच्छा नहीं होगा। कोच ने बताया,
“अभ्यास में गेंद को रोकने की कोशिश में अर्शदीप सिंह की उंगली में कट लग गया। हम देखेंगे कि ये कितना गहरा है। मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है। अगर उन्हें टांके लगाने की जरुरत पड़ती है तो टीम के नजरिए से ये अच्छा नहीं होगा।”
प्लेइंग-XI में मिल सकता था मौका
अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट में आराम दिए जाने की खबरों के बीच उम्मीद जताई जा रही थी कि अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। जस्सी इस सीरीज में शानदार फॉर्म में रहे हैं, लेकिन लगातार खेलने से उनके वर्कलोड पर असर पड़ रहा है।
बीसीसीआई और टीम प्रबंधन बुमराह के वर्कलोड को लेकर काफी सतर्क है, क्योंकि इस साल टीम (Team India) को एशिया कप और टी20 विश्व कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट भी खेलने हैं। उन्हें दूसरे टेस्ट में भी आराम दिया गया था, जिसमें उनकी जगह आकाशदीप का अंतिम एकादश में चयन हुआ था। अब अगर जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट से ड्रॉप होते हैं और अर्शदीप सिंह उपलब्ध नहीं रह पाते तो उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्ण की टीम में एंट्री हो जाएगी।
- टीम इंडिया (Team India) को मैनचेस्टर टेस्ट से पहले बड़ा झटका, प्रैक्टिस के दौरान युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चोटिल हो गए हैं, जिससे उनका अगला टेस्ट खेलना संदिग्ध है।
- गेंद रोकते समय अर्शदीप सिंह की उंगली में कट लग गया है। यदि टांके लगाने की जरूरत पड़ी, तो वे प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं। मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है।
- कोच रयान टेन डोएशे ने कहा कि अर्शदीप की चोट टीम के लिए चिंता का विषय है, और उनकी उपलब्धता पर फैसला मेडिकल रिपोर्ट के बाद लिया जाएगा।
- जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट में आराम दिए जाने की चर्चा के बीच अर्शदीप को मौका मिल सकता था, लेकिन अब उनकी चोट ने समीकरण बदल दिए हैं।
- अगर अर्शदीप फिट नहीं होते और बुमराह को आराम दिया जाता है, तो प्रसिद्ध कृष्ण को अंतिम एकादश में जगह मिलने की पूरी संभावना है।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर