चौथे टेस्ट के बीच टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, अहमदाबाद टेस्ट में बल्लेबाजी करने नहीं उतरेगा यह चोटिल खिलाड़ी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Team India: चौथे टेस्ट के बीच टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, अहमदाबाद टेस्ट में बल्लेबाजी करने नहीं उतरेगा यह चोटिल खिलाड़ी

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 480 रन बनाए. जबकि टीम इंडिया ने चौथे बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 318 रन बना लिए हैं. फिलहाल टीम इंडिा 62 रनों से पीछे चल रही है.

वहीं विराट कोहली  69 रन बनातर क्रीज पर मौजूद है. रविंद्र जडेजा 28 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं. लेकिन टीम इंडिया (Team India) का एक खिलाड़ी स्टार खिलाड़ी अभी तक बल्लेबाजी करने नहीं आया है. उनसे पहले जडेजा और केएस भरत को बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया. रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि  लोअर बैक में दर्द के चलते यह खिलाड़ी बाहर हो गया है.

अहमदाबाद टेस्ट के बीच Team India को लगा बड़ा झटका

अहमदाबाद टेस्ट के बीच Team India को लगा बड़ा झटका अहमदाबाद टेस्ट के बीच Team India को लगा बड़ा झटका

टीम इंडिया (Team India) चौथे मैच जीतना भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. इस टेस्ट में मिली जीत के बाद टीम इंडिया के लिए WTC का फाइनल खेलने के दरवाजे खुल जाएंगे. ऐसे में भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह मैच को हर हाल में जीतना चाहेंगे.

लेकिन इस टेस्ट के दौरान बुरी भारतीय खेमें से बुरी खबर सामने आ रही है. स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer Injury) इस टेस्ट से बाहर हो गए हैं. खबरों की मानें तो तीसरे दिन के खेल के बाद पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत के बाद भारत के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर स्कैन के लिए गए हैं.

बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर नजर रख रही है. हालांकि अभी तक बीसीसीआई के तरफ से  अधिकारिक रूप से यह ऐलान नहीं किया गया है कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) तीसरे टेस्ट में बल्लेबाजी करने उतरेंगे या नहीं. इस बात पर अभी संशय बना हुआ हैं.

Shreyas Iyer तीसरे टेस्ट में बल्लेबाजी करने पर बना संशय

Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया की रीढ कहा जाता है. क्योंकि वह 5-6 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीमों के लिए काल साबित होते हैं. लेकिन फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं आ रही है. अय्यर तीसरे टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ नहीं आ सकते हैं. क्योंकि उनकी पीठ में दर्द बताया जा रहा है. अगर वह बल्लेबाजी के लिए नहीं आते हैं तो टीम इंडिया (Team India) को बड़ा झटका लग सकता है.

इस सीरीज में अय्यर का कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन

Shreyas Iyer To Miss First Test Against Australia With Injury: Report

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के प्रदर्शन की बात करे तो वह इस सीरीज में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. वह शरूआती 2 टेस्ट मैच में साधारण प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं.  उन्होंने दो टेस्ट मैंच की 4 पारियों में  4, 12, 0, 26 का स्कोर बनाया है. हालांकि चौथे टेस्ट में उनसे बड़ी उम्मीद थी, लेकिन दर्द की वजह से खेल पाना मुश्किल नजर आ रहा है.

यह भी पढ़े: अहमदाबाद टेस्ट हुआ ड्रॉ, तो टीम इंडिया का टूट जाएगा सपना, फिर यह दो टीमें खेलेंगी WTC फाइनल, यहां समझें पूरा समीकरण

bcci team india shreyas iyer BGT 2023 ind vs aus 4th test Shreyas Iyer injury