भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए काफी अहम होने वाला है. क्योंकि टीम इंडिया उनके नेतृत्व में अगस्त और अक्टूबर में एशिया कप और विश्व कप खेलने वाली है. वह अपनी कैप्टेंसी में इस साल भारतीय टीम को हर हाल में चैंपियन बनाने चाहेंगे. लेकिन इसस पहले भारतीय टीम को वेस्टइंडीज से दो-दो हाथ करने है.
रोहित शर्मा एंड कंपनी इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 इंटरनेशनल टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. यह टीम इंडिया का यह दौरान 12 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. लेकिन टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल हो गए हैं.
टेस्ट सीरीज से पहले Rohit Sharma हुए चोटिल
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज से पहले भारतीय टीम से बुरी खबर सामने आ रही है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अभ्यास मैच (Practice Match) के दौरान बुरी तरह से चोटिल हो गए है. उन्होंने अभ्यास मैच में अच्छी लय में नजर आ रहे थे. लेकिन वह इस मैच के दौरान इजर्ड हो गए. जिसकी वजह से उन्हें 24 रन के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था.
हालांकि रोहित के चोट के बारे में अभी ऑफिशियली नहीं बताया गया कि उन्हें कितनी गंभीर चोट लगी? क्या वह 12 जुलाई को खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैंच का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह टेस्ट सीरीज में कप्तानी कर पाएंगे? इस पर अभी से कुछ कह पाना जल्दबाजी होगा. टीम मैनेजमेंट जल्द कप्तान की इंजरी के बारे में अपडेट दें सकता है.
Rohit Sharma की फिटनेस पर बना रहता हैं संशय
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी फिटनेस को लेकर फैंस के निशाने पर बने रहते हैं. वह किसी भी बड़ी पहले सीरीज इंजरी का शिकार हो जाते हैं. जिसकी वजह से उन्हें फैंस के आक्रोश का भी सामना करता पड़ता है. बढ़ती उम्र और वजन ने उनके खेल काफी प्रभावित किया है. क्योंकि इससे पहले रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए WTC फाइनल में भी नेट सत्र में चोटिल हो गए थे. इस दौरान फाइनल से एक दिन पहले नेट पर बल्लेबाजी करते हुए बायें हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी.