एशिया कप का ताज जीतने के बाद भी टीम इंडिया को हुआ भारी नुकसान, टूट गया फैंस का सपना, तो पाकिस्तान की हुई बल्ले-बल्ले

author-image
Nishant Kumar
New Update
team india got a big blow after asia cup 2023 pakistan became number-1 in odi rankings

ODI Rankings: भारत ने श्रीलंका को उसी की सरजमीं पर 6 ओवर में करारी शिकस्त देकर एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का खिताब अपने नाम कर लिया है। लेकिन, इसके बावजूद रोहित शर्मा फैंस का वो सपना नहीं पूरा कर सके जिसका करोड़ों भारतीय इंतजार कर रहे थे। इस खिताबी जीत के बाद भी टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। जबकि सुपर-4 से ही बाहर हुई पाकिस्तान टीम के लिए खुशखबरी बरकरार है। आईसीसी वनडे रैंकिंग में क्या है टीमों का हाल आइये डालते हैं इस पर एक नजर।

वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया का हुआ बुरा हाल

 pakistan team , australia team , south africa team, ODI Ranking, india

दरअसल दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई वनडे सीरीज में अफ्रीका की जीत का फायदा पाकिस्तान को मिला है, जिससे वह वनडे टीम रैंकिंग (ODI Rankings) फिर से नंबर एक पर आ गई है । दरअसल, जब पाकिस्तानी टीम एशिया कप में खेलने उतरी तो वह नंबर वन थी । लेकिन भारत और फिर श्रीलंका से हारकर वे दूसरे स्थान पर खिसक गये । ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने पिछले हफ्ते ही पहले दो वनडे में दक्षिण अफ्रीका को हराकर रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था । लेकिन लगातार आखिरी तीन मैच हारने के बाद उन्होंने न सिर्फ सीरीज गंवा दी बल्कि शीर्ष स्थान भी गंवा दिया।

ऑस्ट्रेलिया को हुआ नुकसान

australia cricket team squad world cup 2023

इससे पाकिस्तान को फायदा हुआ और वह फिर से आईसीसी वनडे रैंकिंग (ODI Rankings) में शीर्ष पर पहुंच गया, जबकि भारत आठवीं बार एशियाई चैंपियन बना लेकिन अपना आखिरी सुपर-फोर मैच बांग्लादेश से हार गया और उसका विश्व में नंबर एक बनने का सपना टूट गया। ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के 5वें और आखिरी मैच में मेजबान अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 122 रनों से करारी शिकस्त दी, जिसके बाद नंबर वन ऑस्ट्रेलियाई टीम वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर खिसक गई और पाकिस्तान को 115 की रेटिंग मिली 3,102 अंकों के साथ दोबारा नंबर हासिल कर लिया है ।

दूसरे नंबर पर भारत

वही वनडे रैंकिंग (ODI Rankings) में भारतीय टीम दूसरे स्थान पर है । टीम इंडिया के पास 115 रेटिंग और 4,701 अंक हैं । वनडे फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया । इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में 122 रनों से जीत हासिल करने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में चौथे स्थान पर है। अफ्रीका के 106 रेटिंग और 2,551 अंक हैं, जबकि इंग्लैंड रैंकिंग में पांचवें नंबर पर है । इंग्लैंड के 105 रेटिंग और 2,942 अंक हैं ।

ये भी पढ़ें :तिलक वर्मा को मुंबई इंडियंस के कोटे से मिली एशिया कप में जगह! नहीं तो ये 3 बल्लेबाज है असली हकदार

team india asia cup 2023 South Africa team Australia team PAKISTAN TEAM