ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया का हुआ ऐलान, ये 2 युवा स्टार बने कप्तान-उपकप्तान

Published - 12 Jul 2025, 12:46 PM | Updated - 12 Jul 2025, 01:03 PM

Team India Going To Tour Australia Announced 2 Young Stars Became Captain And Vice Captain

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को इस साल लगातार सीरीज खेलनी है। मौजूदा समय में टीम इंडिया इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। इंग्लैंड के बीच जारी रोमांचक सीरीज में टीम इंडिया ने पहली हार के बाद एजबेस्टन टेस्ट में जीत हासिल करके 1-1 की बराबरी कर ली है।

अब इंग्लिश टीम के साथ भिड़त के बीच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का ऐलान हुआ है। जहां पर टीम इंडिया के दो स्टार खिलाड़ियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। एक को कप्तानी, तो दूसरे खिलाड़ी को उप-कप्तानी दी गई है।

ये भी पढ़ें- ओवल में आखिरी बार टेस्ट जर्सी पहने दिखाई देंगे ये 3 खिलाड़ी, इसके बाद कोच गंभीर कभी नहीं देंगे टीम इंडिया में मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए Team India का ऐलान

Team India Going To Tour Australia Announced 2 Young Stars Became Captain And Vice Captain 1

भारत (Team India) और इंग्लैंड के बीच जारी जंग के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज का ऐलान हुआ है। इस टीम में दो स्टार खिलाड़ियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। राधा यादव को कप्तानी और मिन्नू मणि को टीम की उप-कप्तानी की जिम्मेदारी से नवाजा गया है। दोनों खिलाड़ी टी-20 फॉर्मेट की नियमित खिलाड़ी हैं। साथ ही वनडे फॉर्मेट में भी दोनों खिलाड़ियों ने टीम के लिए अच्छा परफॉर्म किया है।

राधा यादव अब तक भारत के लिए इंटरनेशनल तौर पर खेलते हुए 7 वनडे और 88 टी-20 मैच में अपना योगदान दे चुकी हैं। टी-20 में उन्होंने 102 और वनडे में 8 विकेट हासिल किए हैं। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारतीय गेंदबाज मिन्नू मणि को उप-कप्तान बनाया गया है। उन्होंने भारतीय महिला टीम के लिए 3 वनडे मैच और 4 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 3 विकेट वनडे में और 5 विकेट टी-20 मैचों में लिए हैं।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज के लिए Team India का चयन, दिल्ली कैपिटल्स के स्टार प्लेयर्स को बोर्ड ने सौंपी कप्तानी-उपकप्तानी

6 ऑलराउंडर खिलाड़ियों को मिला मौका

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) में वनडे के लिए घोषित किए गए स्क्वॉड में 6 भारतीय ऑलराउंडर को जगह दी गई है। इसमें कप्तान राधा यादव के साथ ही उप-कप्तान मिन्नू मणि, राघवी बिस्ट, श्रेयंका पाटिल, तनुजा कंवर और जोशिता वीजे का नाम शामिल है। वहीं, टीम में तीन बल्लेबाज और 4 गेंदबाजों को स्थान मिला है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय सीरीज की शुरुआत 7 अगस्त से होने वाली है। तीन टी-20 मैच 7 से 10 अगस्त तक खेले जाएंगे और वनडे मैच 13 से 17 अगस्त तक ब्रिस्बेन में खेले जाएंगे। ये दौरा क्वींसलैंड के एलन बॉर्डर फील्ड में बहु-दिवसीय संघर्ष के साथ समाप्त होगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडिया ए (Team India) की टी20 टीम:

राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, डी. वृंदा, सजना सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, श्रेयंका पाटिल, प्रेमा रावत, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितास साधु।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडिया ए (Team India) एक दिवसीय और बहु-दिवसीय टीम:

राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धारा गुज्जर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितास साधु।

ये भी पढ़ें- श्रीलंका के साथ अगस्त में 6 मैचों की सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, रोहित-सूर्या की कप्तानी में ये 25 खिलाड़ी भरेंगे उड़ान

Tagged:

team india ind vs aus IND W vs AUS W cricket news Radha Yadav Minnu Mani India A Vs Australia A
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर