Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत अपने सफ़र की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से करेगी. खिताबी जीत के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम पूरी तरह तैयार है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम (Team India) ने मेलबर्न में विक्टोरिया के गवर्नर लिंडा डेसाऊ एसी के एक ख़ास निमंत्रण पर आधिकारिक मुलाकात की है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली पूरी भारतीय टीम सहित सपोर्ट स्टाफ का गवर्नर हाउस में खास स्वागत हुआ.
गवर्नर से Team India ने की मुलाकात
विक्टोरिया के गवर्नर लिंडा डेसाऊ एसी के घर पर भारतीय खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के लिए एक वेलकम रिसेप्शन रखा गया था. इस मुलाकात के दौरान टीम इंडिया (Team India) और सपोर्ट स्टाफ ने गवर्नर और अन्य अधिकारियों के साथ फोटो भी क्लिक करवाई. रिसेप्शन में गवर्नर लिंडा डेसाऊ ने भारतीय खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए आगामी मुकाबले के लिए शुभकामनायें भी दी. उन्होंने कहा,
"रविवार के दिन आपका पहला मुकाबला है. पाकिस्तान के खिलाफ़ मैच के लिए शुभकामनाएं. आपने मैच के लिए हम काफी उत्साहित हैं. मैच के टिकट महीनों पहले ही बिक गये थे. आपके मुकाबले में हजारों फैंस आपको देखने आयेंगे. मैच के लिए आपको शुभकामनाएं.
गवर्नर को दिया ये ख़ास तोहफा
गवर्नर से टीम इंडिया (Team India) की इस ख़ास मुलाकात के बारे में बीसीसीआई ने भी अपने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट की है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "माननीय लिंडा डेसाऊ एसी, विक्टोरिया के गवर्नर (VicGovernor) और अन्य आदरणीय शख्स ने आज टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम से मुलाकात की."
इस मुलाकात की शेयर की गयी वीडियो में रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की तरफ से विक्टोरिया के गवर्नर को जर्सी भी गिफ्ट के तौर पर दी. जिसे पाने के बाद विक्टोरिया खुशी से उछल पड़ीं. इसका अंदादा आप वीडियो देखकर लगा सकते हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इतना ही विराट कोहली ने भी तोहफे के तौर पर अपना ऑटोग्राफ दिया है. जिससे जुड़ी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं.
Here's more from Team India’s welcome reception at the Governor House, Victoria.@VicGovernor https://t.co/a7ozDWcm6p pic.twitter.com/FgtcqFlqEU
— BCCI (@BCCI) October 22, 2022
23 अक्टूबर को होगा भारत-पाक मुकाबला
टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2022 में पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है. पूरे क्रिकेट जगत में इस मुकाबले के लिए काफी उत्साह है. मैच के टिकट कुछ ही मिनट में बिक गये थे. ऐसे में भारत अपनी खिताबी जीत के लिए अभियान की शुरुआत भी जीत के साथ ही करना चाहेगी.
बता दें कि आखिरी बार वर्ल्ड कप 2021 में जब भारत-पाक की टीमें आमने-सामने आई थीं तो टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी ज्यादा निराशाजनक रहा था. लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है की भारत अपनी वर्ल्ड कप 2021 की हार का बदला लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है.