टीम इंडिया को मिला स्पिन का नया जादूगर, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिलेगा इंटरनेशनल डेब्यू का मौका

Published - 17 Jul 2025, 05:25 PM

Team India Gets A New Spin Magician Will Get Chance To Make International Debut On Australia Tour 1

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में स्पिन का एक खास खिलाड़ी एंट्री करने के लिए तैयार है। इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी परफॉर्मेंस के तहलका मचाने के बाद खिलाड़ी ने भारतीय टीम में एंट्री का इंतजाम कर लिया है। दावा किया जा रहा है कि स्पिन के इस नए जादूगर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेलेक्टर्स टीम इंडिया में मौका दे सकते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू का मौका मिल सकता है।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टी20 मैचों के लिए टीम का चयन, शुभमन गिल की अगुवाई में GT से खेलने वाले सिर्फ 1 खिलाड़ी को जगह

Team India के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएगा ये युवा स्पिनर?

भारत (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच में अक्तूबर में वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। जहां पर टी-20 सीरीज के लिए सेलेक्टर्स युवा स्पिनर खिलाड़ी दिग्वेश राठी को टीम में मौका दे सकते हैं। लखनऊ सुपर जांयट्स के लेग स्पिनर दिग्वेश ने आईपीएल में अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीता है। विरोधियों को परेशान करने की उनकी क्षमता को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का मौका मिल सकता है।

IPL में किया परफॉर्म Team India में होगा डेब्यू

दिग्वेश राठी ने आईपीएल 2025 में अपनी गेंदबाजी और सेलिब्रेशन स्टाइल दोनों को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थी। युवा खिलाड़ी की गेंदबाजी देखने के बाद एक्सपर्ट्स का दावा था कि खिलाड़ी को आईपीएल परफॉर्मेंस के हिसाब से भारतीय टीम (Team India) में मौका दिया जा सकता है। अब कंगारु टीम से भिड़ने के लिए सेलेक्टर्स दिग्वेश को मौका दे सकते हैं। लेग स्पिनर के तौर पर दिग्वेश टीम इंडिया में अपनी छाप छोड़ सकते हैं।

स्पिनर के प्रदर्शन के बारे में बात करें, तो उन्होंने इसी साल लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल में डेब्यू किया है। 25 साल के खिलाड़ी ने इस सीजन लखनऊ के लिए 13 मैचों में खेलते हुए कुल 14 विकेट हासिल किए हैं। टी-20 फॉर्मेंट में दिग्वेश का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। घेरलू क्रिकेट में भी खिलाड़ी ने 15 मैच में 17 विकेट अपने नाम किए हैं। इसे देखते हुए माना जा रहा है कि दिग्वेश को टीम में मौका दिया जा सकता है।

दिग्गज ने की दिग्वेश की तारीफ

दिग्वेश राठी की गेंदबाजी की लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने खूब तारीफ की थी। बता दें, इस आईपीएल सीजन दिग्वेश राठी अपनी गेंदबाजी के साथ ही अपने सेलिब्रेशन स्टाइल को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे थे। उनका नोटबुक सेलिब्रेशन विवादों में भी रहा था।

इसकी वजह से बीसीसीआई ने उनपर जुर्माना भी लगाया था। लेकिन स्पिनर ने अपने सेलिब्रेशन स्टाइल को रोकने की बजाय उसे बदल दिया था। हालांकि, पूरे सीजन ही खिलाड़ी के ये स्टाइल काफी चर्चा में रहा था।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 मैचों के लिए टीम का ऐलान, 16 सदस्यीय दल में 2 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका

Tagged:

team india bcci ind vs aus lucknow super giants Digvesh Rathi
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर