T20 World Cup 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम ने बैक टू बैक अपने दो मैच गंवा दिए हैं। पहले पाकिस्तान के हाथों शिकस्त मिली और फिर न्यूजीलैंड ने Team India को हरा दिया। चारों ओर भारत की इस हार का पोस्टमार्टम हो रहा है। तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स अपनी राय पेश कर रहे हैं। इस बीच न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने सोमवार को कहा कि उनकी टीम भारतीय टीम के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाकर हावी होने की पूरी तैयारियों के साथ उतरी थी।
गेंदबाजों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन : स्टीड
Team India के खिलाफ खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और उनके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत जैसी स्टार खिलाड़ियों से सजी टीम को 110 पर रोक कर उन्होंने अपनी स्किल दिखाई। कीवी टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने स्टफ.सीओ.एनजेड से कहा,
'मेरा मानना है कि गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मैंने टी20 में किसी गेंदबाजी टीम के जितने प्रदर्शन देखे उनमें यह सर्वश्रेष्ठ था। स्टार खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम को 110 रन पर रोकना वास्तव में विशेष था और इसके बाद मुझे लगता है कि बल्लेबाजों ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभायी।'
खिलाड़ियों ने किया रणनीति पर अमल
इस बात में कोई संदेह नहीं है कि Team India अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकी। एक भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर सका और बैक टू बैक विकेट गिरते रहे। जबकि कीवी कोच Gary Stead ने बताया कि उनकी टीम ने अपनी रणनीति पर अहम चर्चा की। कोच ने कहा,
"हमने जो रणनीति बनाई थी उस पर खिलाड़ियों ने अच्छी तरह से अमल किया। हमने आक्रामक रवैया अपनाया। हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि हम विकेट लेते रहें ताकि उनकी टीम अपने शीर्ष बल्लेबाजों के साथ डेथ ओवरों तक नहीं जा पाये।"
Team India के खिलाफ हावी होने की थी रणनीति
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम पर शुरुआत से जो दबाव बनाया, उसे एक भी पल कम नहीं होने दिया। परिणाम रहा कि Team India बिखर गई और कीवी टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। कोच ने रणनीति का खुलासा करते हुए बताया,
"जब आप Team India जैसी स्टार खिलाड़ियों वाली टीम से खेलते हो तो आपको यह सुनिश्चित करना होता है कि आप उन पर हावी होकर खेलो। अगर आप उन पर दबाव बना देते हो तो इससे आप मैच में हावी होकर खेल सकते हो। हमारे गेंदबाजों ने जिस तरह से गेंदबाजी की वह शानदार थी।"