गंभीर के इस मास्टरस्ट्रोक ने पलट दिया पूरा मैच, टीम इंडिया की मुट्ठी में अब पहला टेस्ट, जडेजा की फिरकी में नांचे अफ़्रीकी

Published - 15 Nov 2025, 04:55 PM | Updated - 15 Nov 2025, 04:59 PM

Team India

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है, और इस मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी जीत की संभावनाओं को बेहद मजबूत कर लिया है।

टीम इंडिया (Team India) ने दिन की शुरुआत 37/1 के स्कोर से की, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के कारण टीम की पूरी पारी 189 रन पर सिमट गई। इसके बावजूद भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर 30 रनों की बढ़त हासिल कर ली।

जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में संघर्षपूर्ण बल्लेबाज़ी की और दिन का खेल समाप्त होने तक 7 विकेट पर 93 रन बनाए। मेहमान टीम की कुल बढ़त अब 63 रन की हो चुकी है, लेकिन सात विकेट गिर जाने के कारण मैच पर अब टीम इंडिया (Team India) की पकड़ बेहद मजबूत दिखाई दे रही है।

पहली पारी में 189 पर सिमटी Team India

खेल के दूसरे दिन टीम इंडिया (Team India) ने अपनी पहली पारी 37/1 से आगे बढ़ाई। क्रीज़ पर मौजूद केएल राहुल (13)* और वाशिंगटन सुंदर (6)* ने शुरुआत में सावधानी से बल्लेबाज़ी की और पिच की स्थिति को देखते हुए धीमी साझेदारी बनानी शुरू की।

दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर आगे बढ़ाया, लेकिन वाशिंगटन सुंदर अच्छी लय में दिख रहे थे और 29 रन बनाने के बाद साइमन हार्मर की गेंद पर कैच देकर आउट हो गए।

उनके आउट होने के बाद नंबर चार पर शुभमन गिल बल्लेबाज़ी के लिए उतरे, लेकिन कोलकाता टेस्ट में लगी गर्दन की चोट के कारण कुछ ही गेंदों बाद उन्हें असहज महसूस हुआ और वे रिटायर हर्ट होकर मैदान छोड़ने को मजबूर हो गए।

इसके बाद केएल राहुल और ऋषभ पंत ने पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों के बीच उपयोगी साझेदारी बनी, लेकिन राहुल 39 रन पर केशव महाराज की गेंद पर पवेलियन लौट गए।

राहुल के आउट होने के बाद पंत ने कुछ आकर्षक शॉट खेले, लेकिन वे भी 27 रन बनाकर आउट हो गए। युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने 14 रन, जबकि निचले क्रम में रवींद्र जडेजा ने 27 और अक्षर पटेल ने 16 रन का योगदान दिया।

कप्तान शुभमन गिल चोट के चलते दूसरी बार बल्लेबाज़ी करने मैदान पर वापस नहीं आ पाए। लगातार गिरते विकेटों के बीच भारतीय टीम (Team India) की पूरी पारी 189 रन पर सिमट गई।

खेल के दूसरे दिन चोटिल हुए कप्तान शुभमन गिल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टीम इंडिया (Team India) कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को गर्दन में चोट लगी है। कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन सुबह के सत्र में भारतीय कप्तान शुभमन गिल गर्दन में मोच के कारण चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए।

यह घटना उस समय हुई जब ड्रिंक्स ब्रेक के तुरंत बाद गिल बल्लेबाज़ी के लिए क्रीज़ पर लौटे, और इसी बीच साइमन हार्मर ने वाशिंगटन सुंदर को आउट किया था।

हार्मर ने गिल के खिलाफ राउंड द स्टंप्स गेंदबाज़ी जारी रखी। गिल ने पहली गेंद को डिफेंस किया और दूसरी गेंद पर स्लॉग स्वीप खेलकर अपना पहला चौका भी जड़ा। लेकिन इस शॉट के तुरंत बाद वे असहज महसूस करते हुए दिखाई दिए।

फिज़ियो मैदान पर पहुंचे, जहां गिल अपनी गर्दन के पीछे का हिस्सा पकड़ते हुए दिखे और वे अपना सिर सामान्य रूप से हिला नहीं पा रहे थे। संक्षिप्त जांच के बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें एहतियातन मैदान से बाहर ले जाने का फैसला किया। गिल की जगह ऋषभ पंत सब्स्टीट्यूट के रूप में मैदान पर उतरे।

दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने सात विकेट पर बनाए 93 रन

टीम इंडिया (Team India) ने पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका के 159 रन के जवाब में 30 रनों की बढ़त हासिल की। इसके बाद दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत एक बार फिर खराब रही।

सलामी बल्लेबाज़ रयान रिकेलटन सिर्फ 11 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हो गए। उनके बाद एडेन मार्करम भी केवल 4 रन बनाकर रविंद्र जडेजा को अपना विकेट दे बैठे। वियान मुल्डर ने 11 रन बनाए और पवेलियन लौट गए।

इसके बाद कप्तान तेम्बा बावुमा ने एक छोर संभाले रखा और टीम को स्थिर करने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। टोनी डी जॉर्ज 2 रन, ट्रिस्टन स्टब्स 5 रन, काइल वेरेने 9 रन और मार्को यानसन 13 रन बनाकर आउट हो गए।

खराब रोशनी के कारण खेल समय से पहले रोकना पड़ा। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका ने सात विकेट पर 93 रन बनाए और उनकी कुल बढ़त 63 रन की हो चुकी है। कप्तान बावुमा 29 रन पर नाबाद हैं, जबकि कोर्बिन बोश एक रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं।

गेंदबाज़ी में भारतीय टीम (Team India) की ओर से रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किए। कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल ने एक विकेट अपने नाम किया।

इस चरण तक भारतीय टीम (Team India) ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है और टीम की नजरें तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका को जल्द आउट कर लक्ष्य प्राप्त कर मुकाबला जीतने पर होंगी।

ये भी पढ़े : केएल कप्तान, बुमराह उपकप्तान, अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Tagged:

shubman gill team india IND VS SA Day 2 Report

बैटिंग के समय स्लॉग स्वीप खेलने की कोशिश में उनकी गर्दन में मोच आ गई।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट गंवाकर 93 रन बना लिए हैं।