Mohammed Shami: मोहम्मद शमी टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज हैं। लेकिन वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही वे टीम इंडिया से बाहर हैं। चोट के कारण वे भारत के लिए कोई मैच नहीं खेल पाए हैं। फिलहाल वे ठीक हो रहे हैं। लेकिन इसी बीच भारत ने उनका परफेक्ट रिप्लेसमेंट खिलाड़ी ढूंढ लिया है, जो शमी की तरह ही गेंद से कहर बरपाता है और विकेट चटकाता है। कौन है वो खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं
भारत ने Mohammed Shami का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया
आपको बता दें कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami )के चोटिल होने के बाद भारत ने कई खिलाड़ियों को आजमाया। लेकिन कोई भी यहां चल नहीं पाया। लेकिन बंगाल के गेंदबाज आकाश दीप ने मौके का फायदा उठाया और अपनी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। आकाश ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने अपने पहले ही मैच में सबको दिखा दिया कि वे कितने प्रतिभाशाली हैं। इंग्लैंड के खिलाफ आकाश ने 3 विकेट चटकाए।
टीम इंडिया के लिए आकाश दीप का प्रदर्शन शानदार रहा
आकाश दीप का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ ही नहीं बल्कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी देखने को मिला है। उन्होंने पहले मैच में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया और 5 ओवर में 2 विकेट लिए। उन्होंने यह विकेट बांग्लादेश के बल्लेबाज को आउट करके लिया। आकाश ने गेंद से ही नहीं बल्कि बल्ले से भी मैच में अपना योगदान दिया।
उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 17 रन भी बनाए। उनके प्रदर्शन को देखकर कोच गौतम गंभीर भी काफी प्रभावित हुए। यही वजह है कि भारत को मोहम्मद शमी (Mohammed Shami )जैसा खिलाड़ी मिला है।
टीम इंडिया में आकाश को मिलेंगे और मौके
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami )न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया में वापसी करने जा रहे हैं। लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि मोहम्मद शमी के फिट होने के बाद भी आकाश दीप को टीम इंडिया से बाहर नहीं किया जाएगा। आकाश साफ तौर पर ऐसा प्रदर्शन कर रहे हैं।
उन्हें टीम में और मौके मिलने वाले हैं। आपको बता दें कि टीम इंडिया के लिए आकाश जैसा गेंदबाज होना काफी अच्छी बात है, जो अपनी धारदार गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी योगदान देते हैं।
ये भी पढ़ें : आकाश दीप का बांग्लादेश के खिलाफ कहर
ये भी पढ़ें :VIDEO: आकाश दीप की रफ्तार के आगे भौचक्के बांग्लादेशी बल्लेबाज, 2 गेंदों में गिरे 2 विकेट, लगा कट-कॉपी-पेस्ट