इन 5 भारतीय स्टार खिलाड़ियों ने तिरंगे से की गद्दारी, टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, तो अचानक विदेशी टीम में हुए शामिल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
इन 5 भारतीय स्टार खिलाड़ियों ने तिरंगे से की गद्दारी, Team India में नहीं मिला मौका, तो अचानक विदेशी टीम में हुए शामिल

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम में खेलना हर किसी खिलाड़ी का सपना होता है. लेकिन अब कड़ी प्रतिस्पर्धा कर चलते टीम में जगह बना पाना आसान नहीं रहा है. युवा खिलाड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. जिनकी वजह से सीनियर खिलाड़ियों को भी बाहर बैठना पड़ रहा है.

जिसकी वजह से कुछ प्लेयर्स ने मन बना लिया है कि भारत छोड़ किसी और देश के खेलेंगे. वहीं हम आपको इस लेख में 5 ऐसे भारतीय क्रिकेटर के बारे में बता रहे हैं. जिन्होंने अपने मुल्क को छोड़कर दूसरे देश से खेलने का फैसला कर लिया.

Team India के ये 5 खिलाड़ी विदेशी लीग में आएंगे नजर

US Masters T10 League Launched In Texas | Cricket News, Times Now

अमेरिका में 18 अगस्त से  यूएस-10 मास्टर लीग (US T10 Masters League) की शुरुआत होने जा रही है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 27 अगस्त को खेला जाएगा. जिसमें 6 टीमें हिस्सा ले रही है. इस टूर्नामेंट में क्रिकेट को अलविदा कह चुके खिलाड़ी मैदान पर अपना जौहर दिखाते हुए नजर आएंगे.

इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ी भी शिरक करके हुए नजर आएंगे.इस लीग में भारतीय टीम तेज गेंदबाज प्रवीन कुमार भी टेक्सास चार्जर्स के लिए गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे. जबकि स्विंग के सरताज कहे जाने वाले मुनाफ़ पटेल ने भी इस लीग में हिस्सा लिया है. वह न्यू योर्क वारियर्स की ओर से खेलेंगे.

वहीं टीम इंडिया पूर्व सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल भी अपनी बैंटिग से अमेरिका में गर्दा उड़ाते हुए नजर आने वाले हैं. पार्थिव पटेल आक्रामंक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते है. इसलिए उन्हें मोरिसविले यूनिटी ने अपनी टीम में शामिल किया. जिसके कप्तान हरभजन सिंह है. वहीं राहुल शर्मा और सुदीप त्यागी इस लीग का हिस्सा

संन्यास लेने के बाद विदेशी लीग में ले सकते हैं हिस्सा

IPL में नहीं मिला भाव, तो उन्मुक्त चंद की राह पर चले Suresh Raina, भारत को छोड़ अब इस देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट Suresh Raina,भारत को छोड़ अब इस देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट

बीसीसीआई ने विदेशी लीग खेलने के लिए एक पैमाना सेट किया हुआ है. जिसके बाद ही टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी विदेशी लीग में हिस्सा ले सकते हैं. भारती खिलाड़ियों के लिए दुनिया भर टी20 लीगों में हिस्सा लेना आसान नहीं होता है.

अगर कोई खिलाड़ी खेलने की इच्छा जाहिर करता है तो उसे संन्यास लेना पड़ेगा. या फिर जो पहले क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं वह प्लेयर्स हिस्सा ले सकते हैं. इसके लिए भी बीसीसीआई से NOC की जरुरत होती है.

यह भी पढ़े: फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, वर्ल्ड कप 2023 में पक्की हुई तिलक वर्मा की जगह, इस तूफानी बल्लेबाज को करेंगे रिप्लेस!

team india munaf patel Praveen Kumar US T10 Masters League